मुंबई के आजाद नगर थाने की पुलिस ने टावर लोकेट करते हुए आरोपी को दबोचा मुंबई में ज्वेलरी शॉप से 600 ग्राम सोना लेकर हो गया था फरार दुर्गापुर. मुंबई की एक ज्वेलरी शॉप से करीब 600 ग्राम सोना चुरा कर भागे आरोपी धनंजय रिंकू लायक( 32) को मुंबई की आजाद नगर थाने की पुलिस टीम ने यहां दुर्गापुर के झांझरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड में मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी को लेकर मुंबई के आजाद नगर थाने की पुलिस टीम मुंबई के लिए रवाना हो गयी. आरोपी बांकुड़ा के इंदास ग्राम का निवासी है. आरोपी को दुर्गापुर के फरीदपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से उसके रिश्तेदार के यहां से दबोच लिया गया. मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें, तो महाराष्ट्र के आजाद नगर थाने के दुले इलाके में सोने की दुकान में आरोपी जेवर कारीगर के रूप में काम करता था. बीते माह दुकान से 600 ग्राम सोना चोरी हुआ था. उसका बाजार मूल्य करीब 48 लाख रुपये आंका गया है. उसके बाद से आरोपी कारीगर फरार हो गया था. दुकान के मालिक की शिकायत पर आजाद नगर थाने में कर्मचारी रिंकू धनंजय लायक के खिलाफ सोना लेकर भागने की शिकायत की गयी थी. मामला दर्ज कर आजाद नगर थाने की पुलिस जांच में लग गयी थी. आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रैक करते हुए वहां की पुलिस टीम यहां दुर्गापुर आयी और यहां के फरीदपुर थाना क्षेत्र में उसे रिश्तेदार के घर से दबोच लिया. आजाद नगर थाने की पुलिस टीम मंगलवार रात ही दुर्गापुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से फरीदपुर में छापेमारी करके आरोपी धनंजय रिंकू लायक को एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

