27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत : प्रधानमंत्री ने पानागढ़ स्टेशन के विकास कार्यों का वर्चुअली किया उद्घाटन

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अहम स्टेशन पानागढ़ में उल्लेखनीय विकासमूलक कार्य किये गये हैं. प्रधानमंत्री ने अमृत स्टेशन योजना’ के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ कायाकल्पित पानागढ़ स्टेशन का भी वर्चुअली उदघाटन कर दिया. देशभर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक व उन्नत करने की दूरदर्शी पहल के दायरे में पानागढ़ स्टेशन भी आ गया है.

पानागढ़.

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अहम स्टेशन पानागढ़ में उल्लेखनीय विकासमूलक कार्य किये गये हैं. प्रधानमंत्री ने अमृत स्टेशन योजना’ के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ कायाकल्पित पानागढ़ स्टेशन का भी वर्चुअली उदघाटन कर दिया. देशभर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक व उन्नत करने की दूरदर्शी पहल के दायरे में पानागढ़ स्टेशन भी आ गया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के तहत देश के 103 कायाकल्पित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन कर दिया. योजना के पहले दौर में आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ पानागढ़ स्टेशन की सूरत भी बदल दी गयी है. गुरुवार को पानागढ़ स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आसनसोल मंडल के एडीआरएम प्रबीर कुमार प्रेम, एमसीओ पानागढ़ कर्नल आरके मल्लिक और पानागढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे.

कार्यक्रम के उद्घाटन-सत्र के बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ. वहीं, विभिन्न स्कूलों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. राजस्थान के बीकानेर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देश के कुल 103 अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन किया. पानागढ़ स्टेशन के विकसित रूप का भी उद्घाटन हुआ. पानागढ़ स्टेशन को भारतीय रेलवे की समृद्ध विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए यात्रियों की बढ़ी जरूरतें पूरी करने के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी से लेकर यात्री-केंद्रित बुनियादी ढांचे तक को सावधानीपूर्वक पुनर्निर्मित किया गया. उन्नयन में आधुनिक प्लेटफॉर्म, ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था, उन्नत टिकटिंग सिस्टम, विस्तारित प्रतीक्षा क्षेत्र और दिव्यांग यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच की महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं.

नया स्टेशन भवन :

दूसरे प्रवेश द्वार की ओर एक आधुनिक भवन में टिकट काउंटर, विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र और शौचालय हैं, जिसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाएं शामिल हैं.

बेहतर पहुंच :

दो लिफ्ट व रैंप की स्थापना से सभी यात्रियों, विशेष रूप से बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए आसान पहुंच को सुनिश्चित होती है.

प्लेटफॉर्म सुधार :

प्लेटफ़ॉर्म को नये शेड के साथ नवीनीकृत किया गया है, जो प्रतीक्षा करनेवाले यात्रियों को आश्रय व आराम देता है.

सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास :

अनुकूलित स्थान व बुनियादी ढाँचा स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में यात्रियों व वाहनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा देता है.

हरा-भरा बनाने की पहल :

सुरुचिपूर्ण उद्यानों व प्राकृतिक दृश्यों से लैस करके इस क्षेत्र की पर्यावरण संतुलन को बनाये रखते हुए शांत व आकर्षक माहौल बनाया गया है.

उन्नत सुविधाएं व सुरक्षा संवर्धन :

उन्नयन में ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था, उन्नत टिकटिंग प्रणाली और स्वच्छता एवं उपयोगकर्ताओं को आरामदायक अनुभव का ध्यान रखते हुए बेहतर शौचालय सुविधाएँ शामिल हैं. रणनीतिक रूप से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा उपायों को मजबूत करते हैं, जिससे यात्रियों व स्टेशन कर्मियों की 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित होती है. सूचना प्रणाली : स्टेशन में अब मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन सूचना बोर्ड व कोच सूचना बोर्ड हैं, जो यात्रियों को सही समय में अपडेट देते हैं.

पानागढ़ स्टेशन का यह कायाकल्प ना सिर्फ दैनिक यात्रियों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र से इसकी निकटता और भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के लिए एक केंद्र के रूप में सामरिक महत्व भी रखता है. स्टेशन के आधुनिकीकरण से क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने और संपर्क में वृद्धि होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel