आइआइएमएम के नेशनल सेमिनार व वेंडर्स मीट में जुटे सेल व इस्पात उद्योग के दिग्गज व वेंडर पार्टनर्स
दुर्गापुर. द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम), दुर्गापुर ब्रांच की ओर से दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के स्टील क्लब में नेशनल सेमिनार और वेंडर मीट का आयोजन किया गया.सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एआई और डेटा एनालिटिक्स की पावर का इस्तेमाल थीम आधारित इस कार्यक्रम में सेल के सीनियर लीडर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, ग्लोबल कंसल्टेंट्स, एकेडेमिक्स और पूरे भारत से वेंडर पार्टनर्स एक साथ आये. मौके पर मौजूद खास लोगों में सुरजीत मिश्रा, डायरेक्टर इन-चार्ज (बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट्स) और सेल की अलग-अलग यूनिट्स और दूसरे संबंधित सेक्टर्स और इंडस्ट्रीज़ के मैटेरियल्स मैनेजमेंट एरिया के प्रमुख शामिल थे. इस मौके पर सुरजीत मिश्रा, डायरेक्टर-इन-चार्ज ने लोगों को संबोधित करते हुए, खास तौर पर स्टील सेक्टर में कॉस्ट कॉम्पिटिटिवनेस के लिए एफिशिएंट सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर ज़ोर दिया. मौके पर उपस्थित डीएसपी और एएसपी के ईडी (एमएम) बीएस पोपली ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी-आधारित सप्लाई चेन उत्कृष्टता के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला.
इस दौरान आइआइएमएम दुर्गापुर के चेयरमैन एनसी परिदा ने भी दुर्गापुर को खरीद उत्कृष्टता और टेक्नोलॉजी-सक्षम एससीएम क्षमता निर्माण का केंद्र बनाने के लिए शाखा के विजन को रेखांकित किया. प्रदीप कुमार और पीएम बिडप्पा सहित सीनियर आईआईएमएम लीडर्स ने इस पहल की सराहना की और एनालिटिक्स, ऑटोमेशन और डिजिटल टूल्स में प्रशिक्षित पेशेवरों की आवश्यकता पर बल दिया.
प्रभारी निदेशक, सुरजीत मिश्रा ने वेंडर मीट स्टॉल्स का भी उद्घाटन किया.जिसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, कास्टिंग, रॉ मैटेरियल्स, रोल्स और रिफ्रैक्टरी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 विक्रेताओं ने भाग लिया. विभिन्न सेल इकाइयों के मैटेरियल्स मैनेजमेंट क्षेत्रों के प्रमुखों ने भी स्टॉल्स का दौरा किया . इसके बाद केपीएमजी, डेलॉइट, मैकिन्से, आईआईएम रांची के एक्सपर्ट्स के साथ-साथ सेल,गेल, डी एचएल, जी ईएम और अमेजन -डब्ल्यूएस के रिप्रेजेंटेटिव्स ने टेक्निकल सेशन किये, जिससे यह इंडस्ट्री नॉलेज एक्सचेंज के लिए एक रिच प्लेटफॉर्म बन गया. प्रोग्राम का समापन डीएसपी के सीजीएम (एम एम) के राजीव सहगल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

