14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे में नौकरी के लिए परीक्षा ‘किसी’ ने दी एवं जॉइन करने आया ‘कोई और’

फर्जीवाड़ा. नौकरी के नाम पर धांधली का नया मामला हुआ उजागर, आरोपी गिरफ्तार

आसनसोल. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी गैंग ने हजारों की संख्या में युवकों को लूटा है. ठगों ने आसनसोल डीआरएम कार्यालय का भी उपयोग युवकों को ठगने में किया है. जिसका खुलासा अनेकों मामलों में हुआ है. गुरुवार को आसनसोल डीआरएम ऑफिस में फर्जीवाड़ा का एक नया मामला सामने आया. जहां नौकरी के लिये परीक्षा किसी और ने दिया और जॉइनिंग करने कोई और आ गया. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के दौरान मामला फंस गया. जांच के दौरान कागजातों में भी गड़बड़ी पायी गयी. जो युवक नौकरी के लिए जॉइन करने आया था, वह बांका (बिहार) जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर गांव का निवासी मिथिलेश कुमार है. जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया और ऑफिस अधीक्षक (नियुक्ति) सुमन चंद्रा ने आसनसोल साउथ थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर कांड संख्या 403/25 में बीएनएस की धारा 318(2)/319(2)/336(2)/340 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी पाने और उन्हें गिरफ्तार करने का हवाला देकर दस दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों का रिमांड मंजूर किया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया रेलवे में नौकरी के लिए अनेकों तरह से फर्जीवाड़ा होता है. फर्जीवाड़ा का यह भी एक तरीका है, जहां किसी और के बदले कोई और परीक्षा देता है. अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग होने के कारण यह आरोपी पकड़ा गया है. रिमांड अवधि में इससे सारी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम फर्जीवाड़ा का धंधा वर्षों से चल रहा है. शिल्पांचल के विभिन्न थानों में इसप्रकार के अनेकों मामले दर्ज हैं और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अभी भी इन मामलों की जांच कर रही है. इसबीच एक नया मामला सामने आ गया. ओएस (नियुक्ति) श्री चंद्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार को CEN-02/2024 के तहत उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स की सिक्योरिटी और वेरिफिकेशन के दौरान मिथिलेश कुमार नामक एक डुप्लीकेट कैंडिडेट मिला. आधार और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के दौरान वह पकड़ा गया. जांच के दौरान पाया गया कि नौकरी पाने के लिए उसने कागजात भी नकली जमा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel