मामले में पुलिस ने 10 ग्रामीणों को किया गिरफ्तारपुरुलिया. रात के अंधेरे में चोरी-छिनतई की अफवाहों के चलते रघुनाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. इसी अफरा-तफरी के बीच रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के चिनपिना गांव के पास उत्तेजित ग्रामीणों ने चोर समझ कर तीन युवकों को बुरी तरह पीट दिया. घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसका पता चलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्मादी भीड़ के कब्जे से तीनों घायलों को छुड़ा कर रघुनाथपुर अस्पताल ले गयी, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच, मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
अफवाह से बिगड़े हालात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर महकमा क्षेत्र के विभिन्न थानों में चोरी-छिनतई की अफवाहें सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं के जरिये फैल रही हैं. घबराए ग्रामीणों ने रात में रघुनाथपुर से सातुंडी लौट रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोका. युवक नशे में थे और उनके व्यवहार को संदिग्ध मानकर हालात बेकाबू हो गये. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
दो-तीन दिन पहले मुर्शिदाबाद निवासी एक फेरीवाले को भी महकमा क्षेत्र के एक गांव में पीटा गया था. वह रघुनाथपुर में किराये के मकान में रहता था. मुर्शिदाबाद पुलिस से संपर्क कर उसका बैकग्राउंड चेक किया गया, जिसमें किसी आपराधिक इतिहास की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस की कार्रवाई और जागरूकता अभियान ः घटना के बाद पुलिस ने 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर रघुनाथपुर अनुमंडल कोर्ट में पेश किया, जहां सभी को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की तलाश तेज कर दी है. महकमा के कई थाना क्षेत्रों में माइकिंग के जरिये लोगों को सतर्क किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

