बोलपुर.
बीरभूम जिले के बोलपुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष माकपा की बोलपुर एरिया कमेटी द्वारा सोमवार से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया.तीन प्रमुख मांगें
धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से तीन मांगों को उठाया गया. इनमें अविलंब सौ दिन काम शुरू करना, बेहाल और जर्जर सड़कों का मरम्मत कार्य करना और गृहहीन लोगों को सरकारी आवास उपलब्ध कराना शामिल है.
जुलूस के साथ प्रदर्शन
धरना शुरू होने से पहले माकपा की ओर से एक जुलूस निकाला गया जो बोलपुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष पहुंचा. वहां ज्ञापन भी सौंपा गया और प्रशासन से मांगों को पूरा करने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

