बांकुड़ा.
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने मंगलवार सुबह मेजिया थर्मल पावर प्लांट के गेट नंबर 2 के सामने परियोजना प्रमुख पीपी शाह के खिलाफ पुतला फूंककर विरोध जताया. संगठन के नेता और कार्यकर्ता केंद्र प्रबंधन के खिलाफ एकत्र हुए और मजदूरों की कथित अवैध भर्ती को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया.अवैध भर्ती का आरोप
बीएमएस का आरोप है कि थर्मल पावर प्लांट परिसर में विभिन्न कंपनियां नियमों का पालन किये बिना मजदूरों की भर्ती कर रही हैं. संगठन ने दावा किया कि परियोजना प्रमुख पी.पी. शाह तृणमूल के करीबी एक मजदूर संगठन के साथ मिलकर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं कर रहे हैं. आरोपों के बारे में परियोजना प्रमुख से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. वहीं अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

