रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस व माकपा को छोड़ कर 40 कार्यकर्ताओं ने थामा भगवा पद्मध्वज रानीगंज. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल-2 के अंडाल स्टेशन के पास पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इसमें मंडल-2 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलवंत पासवान को सम्मानित किया गया. मधुसूदनपुर के विजय महतो के नेतृत्व में, माकपा व तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर आये 40 कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गयी. भाजपा के जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य ने दावा किया कि अगले वर्ष यानी 2026 के विधानसभा चुनावों के फलस्वरूप पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकारी बनायी जायेगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा का सांगठनिक ढांचा मजबूत हो गया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी. देबतनु भट्टाचार्य ने नदियों से बालू के अवैध खनन के कारण हो रही पानी की कमी का मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा कि भाजपा बालू माफियाओं के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी. विनय कुमार महतो ने आरोप लगाया कि वामपंथी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सांठगांठ है.उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में वामपंथी नेताओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही. महतो ने दावा किया कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस और वामफ्रंट दोनों से नाराज हैं और अब खुलकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं.इस अवसर पर देवतनु भट्टाचार्य भाजपा के जिला देवतनु भट्टाचार्य,नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, मंडल 2 के बलवंत पासवान ,डॉ बीजन मुखर्जी, रामानंद पाठक,विधानसभा इंचार्ज जयंतो मिश्रा,दिनेश सोनी,बादशाह चटर्जी,विजय महतो,विनय कुमार महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

