10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा विधायक ने अयोग्य शिक्षकों के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन

भ्रष्टाचार और हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भाजपा की सभा

बांकुड़ा. राज्य भर में जहां राजनीतिक दलों के द्वारा योग्य शिक्षकों के समर्थन की बात की जा रही है, वहीं भाजपा विधायक अमरनाथ शाखा ने अयोग्य शिक्षकों के समर्थन में खड़े होने का आश्वासन दिया है. यह बयान उन्होंने जिले के ओंदा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित एक सभा के दौरान दिया.

भाजपा की ओर से यह सभा 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में हुए कथित भ्रष्टाचार और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आयोजित की गयी थी. सभा से पहले स्टेशन प्रांगण से ओंदा बाजार होते हुए सभा स्थल तक एक जुलूस भी निकाला गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दिवाकर घोरामी, विष्णुपुर सांगठनिक जिला भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष कल्याण चटर्जी समेत अन्य जिला नेता भी उपस्थित थे. ”कालर पकड़कर पैसा वसूलेंगे”: अमरनाथ शाखा ः सभा में विधायक अमरनाथ शाखा ने कहा कि वे योग्य शिक्षकों के साथ खड़े हैं ही, साथ ही जिन शिक्षकों ने तृणमूल नेताओं को नौकरी के लिए पैसे दिये थे, उनके साथ भी खड़े हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों से कहा गया है कि वे नेताओं के घर जाकर ब्याज सहित अपनी रकम वसूलें. जरूरत पड़ी तो भाजपा नेता भी उनके साथ जायेंगे और नेताओं की ””कालर पकड़कर”” पैसे वापस लेंगे. विधायक के अनुसार, 6 से 7 हजार अयोग्य शिक्षकों की वजह से योग्य उम्मीदवारों को नौकरी गंवानी पड़ी है. अनेक शिक्षकों ने भाजपा नेताओं से संपर्क किया है और उनसे कहा गया है कि वे पहले जाकर पैसा वसूलें. विधायक ने कहा कि दो-चार दिन में वसूली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास उन तृणमूल नेताओं की एक सूची है जिन्होंने पैसे लेकर नौकरियां दी हैं, और जल्द ही यह सूची सोशल मीडिया व मीडिया के जरिये सार्वजनिक की जायेगी. उन्होंने दावा किया कि ओंदा ब्लॉक में एक ऐसा परिवार है जिसके चार सदस्यों ने 30-30 लाख रुपये देकर, कुल मिलाकर 1 करोड़ 20 हजार रुपये में नौकरी हासिल की है.

सभा के दौरान दिवाकर घोरामी समेत भाजपा नेताओं ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी भाषण दिये. मंच से “हिंदू हिंदू भाई भाई ” के नारे भी लगे.

तृणमूल की प्रतिक्रिया

”साबित कर दें तो माफी मांगेंगे” इस मामले में तृणमूल नेता अशोक चटर्जी ने भाजपा विधायकों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अपनी ””व्यर्थता”” के चलते ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने चुनौती दी कि यदि भाजपा विधायक अपने आरोप साबित कर दें, तो वे उनके पैर पकड़कर माफी मांगेंगे, अन्यथा उन्हें माला पहनाकर बाजार में घुमाया जायेगा. अशोक चटर्जी ने यह भी दावा किया कि 2026 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 30 से 40 हजार वोटों से हराया जायेगा और यह साबित कर दिया जायेगा कि जिले में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel