आरोपी युवक गिरफ्तार शादी से युवती के इंकार पर किया हमला बीरभूम. जिले के पाइकर थाना क्षेत्र के धानगढ़ा गांव में शादी के प्रस्ताव को नकारने वाली युवती पर एसिड से भरे बल्ब से हमला कर दिया गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. उसे नजदीकी रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे में बतायी गयी है. हमला करने के आरोपी को रविवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम आमिर शेख बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पाइकर थाना क्षेत्र के धानगढ़ा ग्राम में रजिया सुल्ताना नामक युवती अपने टोले से दूसरे टोले में रहनेवाली सहेली के घर जा रही थी, तभी आरोपी आमिर शेख ने रास्ते में उसे रोका और हाथ पकड़ कर खेत में लेकर चला गया. रजिया पर फौरन निकाह करने का दबाव डालने लगा. इस तरह अचानक से निकाह का प्रस्ताव सुन कर रजिया घबरा गयी. उसने इंकार कर दिया. इससे गुस्साये युवक ने अपनी जेब से एसिड से भरा बल्ब निकाला और रजिया के चेहरे पर फेंक दिया और फरार हो गया. देखते-देखते रजिया का चेहरा व तन के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गये. घटना की सूचना पाते ही रजिया के परिजन वहां पहुंचे और बेटी को नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. परिजनों ने घटना की शिकायत पाइकर थाने में जाकर की, जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी आमिर शेख को रविवार रात में ही दबोच लिया. आरोपी को जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी को पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है