अवैज्ञानिक ढंग से ब्लास्टिंग का आरोप, घरों के पास उड़ कर गिर रहे बड़े पत्थर जामुड़िया. इसीएल केंदा एरिया के अधीन न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओसीपी (पैच) में शुक्रवार दोपहर ब्लास्टिंग के बाद स्थानीय मंडल पाड़ा के निवासियों ने एकजुट होकर ओसीपी का काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध और अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही ब्लास्टिंग के कारण उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. घरों के पास गिर रहे पत्थर स्थानीय लोगों गुड्डू बरनवाल व अमरजीत मंडल ने बताया कि न्यू केंदा ओसीपी में मनमाने ढंग से ब्लास्टिंग की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लास्टिंग इतनी तेज होती है कि ओसीपी के बड़े-बड़े पत्थर उड़ कर घरों के आस-पास गिरते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि अवैज्ञानिक पद्धति से ब्लास्टिंग किये जाने से ओसीपी के आस-पास का क्षेत्र ऐसे डोल उठता है जैसे भूकंप आ गया हो. सुरक्षा को ताक पर रखने का आरोप ग्रामीणों ने ईसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन केवल कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है और ग्रामीणों की सुरक्षा को पूरी तरह से ताक पर रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि ग्रामीणों द्वारा बार-बार सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी है. ग्रामीणों की ओर से ओसीपी का काम बंद करा दिये जाने की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ व इसीएल केंदा एरिया सिक्योरिटी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इस प्रदर्शन के कारण न्यू केंदा ओसीपी में काम बंद पड़ा था और सभी वाहन व मशीनें मौके पर खड़ी थीं, जिससे कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

