दुर्गापुर. तृणमूल कांग्रेस नेता और विवाद का चोली-दामन का साथ हो गया है. आये दिन राज्य के विभिन्न हिस्से से तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ विवाद की खबरें सामने आ रही हैं. एक बार फिर शहर के एक तृणमूल कांग्रेस नेता के विरुद्ध सरकारी आवास योजना के बहाने कटमनी लेने का आरोप लगा है. जिसे लेकर शहर की राजनीति गरमा गयी है. इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर विपक्षी दल हमलावर हैं. बताया गया है कि शहर के वार्ड 19 के भिरंगी गांव निवासी और दुर्गापुर स्टील फैक्टरी के सेवानिवृत्त ठेका श्रमिक खोकन प्रमाणिक ने स्थानीय तृणमूल नेता सुधीर बाउरी के खिलाफ सरकारी आवास योजना के लिए कटमनी लेने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. खोकन ने कहा कि 2022 में उन्होंने आवास के लिए आवेदन करने हेतु वार्ड नंबर 19 के तृणमूल पर्यवेक्षक सुधीर बाउरी से संपर्क किया था. क्योंकि उसका अपना घर रहने लायक नहीं है. तृणमूल नेता सुधीर ने कथित तौर पर कहा कि आवासीय मकान पाने के लिए 35 हजार रुपए देने पड़ेंगे. तृणमूल नेता ने अपने जिम्मे पर एक ठेकेदार के जरिए मकान बनवाने का भी वादा किया. खोकोन ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेता की सलाह पर उन्होंने अपना जर्जर मकान गिरा दिया और सरकारी आवास पाने के लिए तृणमूल नेता को किस्तों में उनकी मांगी राशि उन्हें दी तथा अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगे. लेकिन उन्हें अभी तक सरकारी आवास नहीं मिला है. करीब छह महीने पहले उन्होंने दुर्गापुर नगर निगम में पूछताछ की तो पता चला कि उनके नाम से कोई आवेदन जमा नहीं किया गया है. उसका नाम निवास सूची में नहीं है.मैंने धन वापसी की मांग की, लेकिन धन वापसी नहीं मिली. जिसके बाद खोखन ने पुलिस स्टेशन को ईमेल भेजकर सुधीर के खिलाफ शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

