आसनसोल. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुए हंगामे को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट के दौरान हुई अव्यवस्था के बाद विश्व भर की न्यूज कटिंग साझा करते हुए राज्य प्रशासन पर तीखा प्रहार किया.
फेसबुक लाइव में माफी और आरोप
इसके बाद अग्निमित्रा पाल फेसबुक पर लाइव आईं और पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी से क्षमा मांगी. उन्होंने कहा कि साल्टलेक के युवा क्रीड़ा मैदान में मेसी को लाया गया था, लेकिन सुरक्षा इंतजाम इतने खराब थे कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. अंततः कोलकाता के स्टेडियम में जो हुआ, वह पूरी दुनिया में बदनामी का कारण बन गया.
सरकार और पुलिस पर सीधा हमला
विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी पुलिस पूरी तरह व्यर्थ है. उन्होंने कहा कि राज्य के क्रीड़ा मंत्री अरुप विश्वास सेल्फी लेने में इतने मग्न रहे कि फैंस की परवाह नहीं की गयी. मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस उग्र हो गये और मैदान में अराजक स्थिति पैदा हो गयी.
उन्होंने दावा किया कि कोलकाता पुलिस भी भीड़ को संभालने में पूरी तरह असफल रही, जिससे यह साफ हो गया कि तृणमूल सरकार सुरक्षा व्यवस्था के मामले में नाकाम है. यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले को भी वापस लौटना पड़ा.टिकट रिफंड और कानूनी कार्रवाई की मांग
अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आयोजकों को खेल प्रेमियों के टिकट के पैसे लौटाने चाहिए और क्रीड़ा मंत्री अरुप विश्वास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना से वैश्विक मंच पर भारत की बदनामी हुई है और इसी कारण वह पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से मेसी से माफी मांगती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि संभव हो तो मेसी पश्चिम बंगाल की जनता को माफ कर दें.इस्तीफे की मांग
विधायक ने लिखा कि राज्य की इज्जत पहले ही जा चुकी थी और अब देश की इज्जत भी दांव पर लग गयी है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतना बड़ा इवेंट संभालना संभव नहीं था तो जिम्मेदारी क्यों ली गयी. उन्होंने खेल मंत्री और पुलिस मंत्री को पूरी तरह विफल बताते हुए इस्तीफे की मांग की.सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार पर तीखा तंज
अग्निमित्रा पाल ने लिखा कि क्या तुम्हारा चेहरा जल गया है? पूरी दुनिया छी छी का शोर मचा रही है. शर्म आती है? उन्होंने स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ब्राजील, कई अफ्रीकी देशों और पूर्वी एशियाई देशों के मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि लोगों ने पैसे दिए और सत्ता तस्वीरें लेने में व्यस्त रही. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीले और सफेद अर्जेंटीना के झंडे में लिपटे इस इवेंट को सत्ताधारी दल का कार्यक्रम समझ लिया गया.विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला
अग्निमित्रा पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई विदेशी न्यूज चैनलों के क्लिप भी साझा किये. फुट अफ्रीका की हेडलाइन में लिखा गया कि मेसी का भारतीय फैंस से मिलना एक भयानक हादसा रहा. अल जजीरा चैनल की कटिंग में मेसी की भारत यात्रा को अस्त-व्यस्त बताया गया. बीबीसी की रिपोर्ट में गुस्साये फैंस की ओर से कुर्सियां और बोतलें फेंके जाने का जिक्र किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

