10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल नॉर्थ के बाद कोकओवन थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच कर रहा खुफिया विभाग

एक्शन. चिटफंड कंपनी आरकेआर ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी

आसनसोल/दुर्गापुर. चिटफंड कंपनी आरकेआर ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. पिछले दो दिनों में इस कंपनी के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ और कोकओवन थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत करनेवाले पांचगछिया कन्यापुर इलाके के निवासी महेश बर्नवाल ने 25.5 लाख रुपये की ठगी करने और कोकओवन थाना में शिकायत करनेवाले सेक्टर-दो विधाननगर दुर्गापुर के निवासी सुदीप्त गराई ने 16,31,169 रुपये की ठगी का आरोप लगाकर शिकायत की है. इससे पहले 24 सितंबर 2024 के दुर्गापुर ए-जोन धोबीडांगा इलाके के निवासी परिमल हाजरा ने 15 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाकर इस कंपनी के कर्णधार कमल बनिक व अन्य के खिलाफ शिकायत की थी. तीनों ही शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. सभी प्राथमिकियों की जांच खुफिया विभाग (डीडी) की टीम कर रही है. कुल तीन शिकायतों में ही 57 लाख रूपये की ठगी की बात सामने आयी है. पीड़ितों की संख्या हजारों में है. दो दिनों में प्राथमिकी दर्ज होने से यह बात साफ हो गयी है कि और भी पीड़ित थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे. कंपनी के दो कर्णधार कमल बनिक और रोहित मोदी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. दो मामलों में कुल पांच को नामजद आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि दुर्गापुर महकमा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र इलाके में आरकेआर ग्रुप ऑफ कंपनीज ने अपना कार्यालय खोला और आरोप है कि कम समय में अधिक मुनाफा का लालच देकर लोगों को लूटा. इस कंपनी के कर्णधार कमल बनिक, रोहित मोदी व अन्य के खिलाफ 24 सितंबर 2024 को साइबर क्राइम थाना आसनसोल में पहला मामला दर्ज हुआ. जिसमें कमल बनिक गिरफ्तार हुआ और जमानत पर रिहा हुआ. इसी मामले में रोहित मोदी को साइबर क्राइम थाना ने गिरफ्तार किया है और फिलहाल हिरासत में है. 17 अप्रैल को पांचगछिया निवासी श्री बर्नवाल ने पुलिस को बताया कि 25 माह में निवेश की गयी राशि डबल करने का झांसा देकर 25.5 लाख रुपये हड़प लिया गया है. उन्होंने तीन लोगों कमल बनिक, रोहित मोदी और मोहम्मद नौशाद को नामजद आरोपी बनाया. जिसके आधार पर कमल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधाननगर सेक्टर-दो दुर्गापुर निवासी श्री गराई ने शिकायत में कहा कि वह एक रिटायर कर्मचारी हैं. इनलोगों के झांसे में आकर 25 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच कुल 16,31,169 रुपये का निवेश किया. कोर्ट एग्रीमेंट करके पैसा लिया और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके डबल करने का आश्वासन दिया था. इनका ऑफिस कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके में और सेप्को टाउनशिप दुर्गापुर में भी है. श्री गराई ने पांच लोगों रोहित मोदी, मनोज साहनी, संजय झा, मोहित मोदी और कमल बनिक को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने अनेकों एजेंट और सबएजेंट के जरिये भारी संख्या में लोगों का पैसा संग्रह किया और बाद में फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel