पुलिस को आरोपी ने बताया रात में आसनसोल से लोकल ट्रेन में आता और चोरी करके सुबह पहली ट्रेन से लौट जाता पानागढ़. आसनसोल से बर्दवान-आसनसोल अंतिम लोकल से पानागढ़ स्टेशन पर आये चोरी के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. आसनसोल से रात में लोकल ट्रेन से आकर ये चोर पानागढ़ स्टेशन और आसपास के इलाकों जैसे रेल कॉलोनी, पब्लिक इलाका, नतून पाड़ा, टंकीतला आदि क्षेत्रों में चोरी करके सुबह पहली लोकल ट्रेन से आसनसोल लौट जाता था. इसका खुलासा उसने शुक्रवार को सुबह आरोपी ने किया. पानागढ़ स्टेशन के पास नतून पाड़ा में एक घर से मोबाइल चोरी कर भागते समय उसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. फिर उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद चोरी के आरोपी ने यह सब कबूला. उसके जैसे अन्य चोर भी आसनसोल से रात में बर्दवान गामी अंतिम लोकल ट्रेन से पानागढ़ आते और रातभर रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुबह पहली लोकल ट्रेन से पानागढ़ से आसनसोल लौट जाते थे. गत वर्ष ही इस क्षेत्र से के एक पुरोहित के घर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी हुई थी. लेकिन इस घटना को लेकर पीड़ित पुरोहित की शिकायत पर थाने में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी, पर गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. पुलिस भी उक्त घटना को लेकर चोरों को पकड़ने में नाकाम रही थी. पीड़ित पुरोहित ने अपनी बेटी के ब्याह के लिए उक्त गहने जमा कर रखे थे. शुक्रवार को सुबह चोरी के एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोग भी सकते में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के दूसरे शहरों व इलाकों से ये चोर ट्रेन पकड़ कर पानागढ़ रेलवे स्टेशन आते है और यहां स्टेशन के आसपास के इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फिर ट्रेन से चोरी का सामान लेकर निकल जाते थे. इस खुलासे के बाद कांकसा थाने की पुलिस भी मामले को लेकर गंभीर हो गयी है. अब तक पुलिस इलाके में ही चोरी की घटना को लेकर हाथपैर मार रही थी लेकिन अब यह पता चल गया है कि दूसरे क्षेत्रों से भी चोर ट्रेन के मार्फत आते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फिर ट्रेन पकड़ कर निकल जाते थे. आरोपी चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

