Advertisement
दुर्गापुर में महिला उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
आठ अमेरिकी महिला उद्यमी सिखायेंगी भारतीय महिलाओं को व्यापार के हुनर ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमी बनाना टीआइइ ग्लोबल का है मकसद दुर्गापुर : टीआइइ ग्लोबल नामक गैर सरकारी संस्था भारतीय महिलाओं को व्यापार के गुर सिखाने के लिए आगे आयी है. टीआइइ ग्लोबल ने अपने हाल ही में शुरू परियोजना एआइआरएसडब्ल्यूइइइ (ऑल इंडिया रोड […]
आठ अमेरिकी महिला उद्यमी सिखायेंगी भारतीय महिलाओं को व्यापार के हुनर
ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमी बनाना टीआइइ ग्लोबल का है मकसद
दुर्गापुर : टीआइइ ग्लोबल नामक गैर सरकारी संस्था भारतीय महिलाओं को व्यापार के गुर सिखाने के लिए आगे आयी है. टीआइइ ग्लोबल ने अपने हाल ही में शुरू परियोजना एआइआरएसडब्ल्यूइइइ (ऑल इंडिया रोड शो ऑन वुमन इकोनोमिक एंपावरमेंट थ्रू आंत्रेप्रेन्योरशिप अर्थात उद्यमिता के माध्यम से महिला आर्थिक सशक्तिकरण पर अखिल भारतीय रोड शो) के तहत स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें व्यापार के हुनर सिखाने के लिये दुर्गापुर स्थित सरोवर पोर्टिको होटल में अिद्वतीय नि:शुल्क तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को एडीडीए के सीईओ शशांक सेठी, दुर्गापुर नगर निगम के महापौर अपूर्व मुखर्जी एमडी व सीइओ बिमल पटवारी और श्री चंद्रदीप मित्र, सचिव टीआइइ कोलकाता अध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यशाला छह से आठ मार्च तक चला. 25 इच्छुक महिला उद्यमियों को एक कड़ी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है. इन महिलाओं को तीन दिनों की ट्रेनिंग दी गयी.
ट्रेनिंग देने के लिए अमेरिका से आठ महिला उद्यमी भारत आयी है. सीमा चतुर्वेदी, होली प्लेनेगन, कोमल गोयल, तृष्टा वॉकर, एन बेनेट, कंचना रमन, सांता क्लारा और गुरिंदर सिंह का अमेरिका के व्यापार जगत में बड़ा नाम है. यहीं मेंटर बनकर भारतीय महिलाओं को अच्छा व्यापारी बनने के हुनर सिखाएंगी. इन सभी महिलाओं ने अमेरिका में न सिर्फ अपना बिजनेस सफलतापूर्वक लांच किया है बल्कि स्किल्स ने उसे नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है.
हर मेंटर व्यापार के अलग पहलू को समझाएगी. ऑल इंडिया रोड शो ऑन वुमन इकोनॉमिक एंपावरमेंट थ्रू इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में महिलाओं को सिखाया जायेगा कि कैसे वो अपना व्यापार शुरू कर सकती हैं. उन्हें क्या परेशानियां आ सकती हैं और वो कैसे उनसे पार पायेंगी. इस प्रोग्राम में नये आइिडयाज शेयर किये जायेंगे और बताया जाएगा कि कैसे व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. भारत में इस प्रोग्राम को रीता अग्रवाल, अर्चना सुराना, जंखना कौर, सुइली मुखर्जी, हेमलता अन्नामलाई और श्रव्या रेड्डी जैसी बिजनेस लीडर्स सपोर्ट कर रही हैं. ऑल इंडिया रोड शो ऑन वूमन इकोनॉमिक एंपावरमेंट थ्रू आंत्नेप्रेन्योरशिप की चेयरपर्सन सीमा चतुर्वेदी का कहना है कि अमेरिक बिजनेस लीडर्स ने इस प्रोग्राम के लिये जो सपोर्ट दिया है उससे वो बेहद खुश हैं.
उनका अनुभव, देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जरूर काम आयेगा. टीआइइ ग्लोबल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजय मेनन के मुताबिक उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमी बनाना है. अमेरिका में फैला उनका नेटवर्क इसमें मदद करेगा और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस प्रोग्राम का लाभ ले सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement