23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौटंकी कर रही ममता सरकार

नोटबंदी के समर्थन में सड़क पर उतरे भाजपाई नितुरिया ब्लॉक कार्यालय के पास डेढ़ घंटे तक धरना नितुरिया. राज्यव्यापी ब्लॉक स्तर पर चलाये जा रहे धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम के दौरान बुधवार को नितुरिया ब्लॉक भाजपा ने नितुरिया प्रखंड में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन किया. इस दौरान नितुरिया ब्लॉक एक अध्यक्ष असीम चक्रवर्ती, ब्लॉक दो […]

नोटबंदी के समर्थन में सड़क पर उतरे भाजपाई
नितुरिया ब्लॉक कार्यालय के पास डेढ़ घंटे तक धरना
नितुरिया. राज्यव्यापी ब्लॉक स्तर पर चलाये जा रहे धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम के दौरान बुधवार को नितुरिया ब्लॉक भाजपा ने नितुरिया प्रखंड में जगह-जगह धरना, प्रदर्शन किया. इस दौरान नितुरिया ब्लॉक एक अध्यक्ष असीम चक्रवर्ती, ब्लॉक दो के अध्यक्ष सुभाष मंडल, ब्लॉक के पर्यवेक्षक वाणिश्वर मुखर्जी, युवाविंग के अध्यक्ष प्रदीप बाउरी सहित अन्य उपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले गोबाग मोड़ से भाजपाई जुलूस के रूप में नितुरिया ब्लॉक कार्यालय के समक्ष पहुंचे. जुलूस धरना में बदल गया. यह करीब डेढ़ घंटे तक चला. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ममता सरकार नोटबंदी के विरोध में नौटंकी कर रही है. वास्तव में वह काला धन रखने वालों का समर्थन कर रही है. छल-प्रपंच से पंचायतों पर कब्जा कर गणतंत्र को नष्ट िकया जा रहा है. पंचायत दखल के िलये गलत तरीके भी इख्तियार िकये जा रहे हैं. राज्य में तृणमूल की सरकार बनने के बाद बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है. लेिकन सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. प्रदर्शन के दौरान राज्य में बेरोजगारी दूर करने, नोटबंदी पर राजनीति न करने की मांग की गयी.
नोटबंदी के समर्थन में भाजपा की नुक्कड़ सभा
सीतारामपुर. भाजपा कुल्टी मंडल तीन ने पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के समर्थन में नियामतपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन िकया.
इस दौरान कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष सिद्धेश्वर राय, बीएमएस के केंद्रीय नेता जयनाथ चौबे, किसान मोरचा के राज्य सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य, पंकज साव, विनोद सिंह सोलंकी, संतोष वर्मा, पार्षद बापी व्हीलर, सुनील सरकार, बंटी सिंह, डॉक्टर इबरार अहमद इत्यादि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश दुबारा िवश्वगुरु बनने की राह पर है. पांच सौ और एक हजार के नोट रद्द कर भाजपा सरकार ने कालाबाजारियों और काला धन रखने वालों पर जोरदार प्रहार िकया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें