Advertisement
छापेमारी में अवैध कोयला लदी 13 साइकिलें जब्त
रूपनारायणपुर. आसनसोल रूनाकुड़ा घाट मुख्य मार्ग पर होसेनपुर के पास बुधवार की सुबह इसीएल विभागीय सुरक्षा टीम और सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कोयला लदी 13 साइकिलें जब्त कर लीं. डेढ़ टन कोयला के साथ सभी साइकिलों को बाराबनी थाना पुलिस के हवाले कर िदया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. […]
रूपनारायणपुर. आसनसोल रूनाकुड़ा घाट मुख्य मार्ग पर होसेनपुर के पास बुधवार की सुबह इसीएल विभागीय सुरक्षा टीम और सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कोयला लदी 13 साइकिलें जब्त कर लीं. डेढ़ टन कोयला के साथ सभी साइकिलों को बाराबनी थाना पुलिस के हवाले कर िदया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी राजा पाल ने कहा कि समूचा कोयला गौरांडी ओसीपी से चुराया गया था.
सूचना के आधार पर छापामारी की गई. कमिश्नरेट क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस द्वारा लगातार अंकुश लगाने के प्रयास के बावजूद बाराबनी थाना इलाके में अवैध कोयले का कारोबार बेरोक-टोक चल रहा है. पिछले एक माह तक अभियान चलाकर इसीएल ने बाराबनी क्षेत्र में सैकड़ों अवैध खदानों को बंद करने के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लगाया है.
बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इसीएल और आइसीएमएल की खदानों से चुराई गई अधिकांश कोयला िवभिन्न मार्गों से झारखंड चला जाता है. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मेजर पाल ने बताया कि बुधवार को सूचना के आधार पर छापामारी कर यह कोयला जब्त किया गया. रूनाकूड़ा घाट पर पुिलस की पहरेदारी के बावजूद यहां से यह कोयला साइकिल पर लादकर झारखंड चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि छापामारी लगातार जारी रहेगी.
जब्त िकया सात टन कोयला जब्त
बराकर. बीसीसीएल एरिया बारह के दामागोड़िया कोिलयरी पर तैनात सीआइएसएफ के पोस्ट कमांडर मनोज कुमार ने मंगलवार की रात छापेमारी कर बोदरा खदान के निकट लगभग सात टन अवैध कोयला जब्त िकया. जब्त कोयले को दामागोिड़या कोलियरी प्रबंधन को सौंप िदया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement