12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में महिलाओं के बीच बांटे गये हेलमेट

जामुिड़या ट्रैफिक िवभाग ने रैली निकाली 75 महिलाओं के बीच बांटे गये हेलमेट रैली के माध्यम से लोगों को दी गई जानकारी नशा में कभी भी ड्राइविंग न करने की दी गई सलाह दुर्गापुर. मिशन सेफ ड्राइव, सेव लाइव के तहत आसनसोल-दुर्गापुर पुिलस कमिश्नरेट ने तथा बेनचिति के एक स्थानीय क्लब के साथ मिलकर बेनचिित […]

जामुिड़या ट्रैफिक िवभाग ने रैली निकाली
75 महिलाओं के बीच बांटे गये हेलमेट
रैली के माध्यम से लोगों को दी गई जानकारी
नशा में कभी भी ड्राइविंग न करने की दी गई सलाह
दुर्गापुर. मिशन सेफ ड्राइव, सेव लाइव के तहत आसनसोल-दुर्गापुर पुिलस कमिश्नरेट ने तथा बेनचिति के एक स्थानीय क्लब के साथ मिलकर बेनचिित बाजार में 75 महिलाओं के बीच हेलमेट बांटे. मौके पर दुर्गापुर मेन थाना प्रभारी सुजीत मुखर्जी, फरीदपुर फांड़ी आइसी अरुणा भट्टाचार्य, ए जोन थाना प्रभारी आनंद कुमार राय, क्लब के सचिव राकेश भट्टड़ आिद उपस्थित थे. इस दौरान बाइक से िबना हेलमेट सफर करने वाले दंपति को रोका गया. पुरुषों को हेलमेट खरीदने को कहा गया तथा महिलाओं को हेलमेट िदया गया. राकेश भट्टड़ ने कहा िक मोटर साइकिल चलाते समय हमें सभी नियमों का पालन करना चाहिये. नियम हमारी सुरक्षा के िलये ही बनाये गये हैं. सभी लोगों को हेलमेट पहनने के साथ मोटरसाइकिल चलाते समय सभी िनयमों का पालन करना चािहये.
ड्रिंकिंग कर बाइक चलाने से बचें, हेलमेट जरूर पहनें
जामुड़िया. जामुिड़या ट्रैफिक िवभाग ने बाइपास ट्रैफिक कार्यालय से सेफ ड्राइव, सेफ लाइव के तहत रैली निकाली. इसमें जामुड़िया ट्रैफिक प्रभारी सुकांत दास ने बताया िक सुकांतो दास ने बताया िक रैली के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक संबंधी िनयमों की जानकारी दी गई. बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करने तथा नशा में कभी भी ड्राइविंग न करने की सलाह दी गई. रैली जामुिड़या बाजार इलाके की परिक्रमा कर वापस बाइपास स्थित ट्रैफिक कार्यालय में जाकर संपन्न हो गया.
सेफ ड्राइव, सेव लाइव को लेकर रैली
रानीगंज. सेफ ड्राइव, सेव लाइव के तहत आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने रानीगंज में रैली निकाली. नेतृत्व रानीगंज के थाना प्रभारी दिनेश मंडल ने की. रैली
रानीगंज थाना से निकाली गई. यह चित्तरंजन रोड, बड़ाबाजार, तिलक रोड, स्टेशन रोड, शिवमंदिर रोड होते हुये रानीगंज थाने में आकर संपन्न हुई. थाना प्रभारी दिनेश मंडल ने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में वाहनों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है. आये दिन होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए यह प्रयास िकया जा रहा है. शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें