10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

दुर्गापुर : मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले का िवरोध करते हुये ब्लॉक तीन तथा बोरो चार तृणमूल ने मिलकर दुर्गापुर में रैली निकाली. सागरभांगा मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस दौरान वहां सैकड़ों तृणमूल समर्थक उपस्थित थे. ब्लॉक तीन तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष सुनील चटर्जी ने बताया कि सरकार की […]

दुर्गापुर : मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले का िवरोध करते हुये ब्लॉक तीन तथा बोरो चार तृणमूल ने मिलकर दुर्गापुर में रैली निकाली. सागरभांगा मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस दौरान वहां सैकड़ों तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.
ब्लॉक तीन तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष सुनील चटर्जी ने बताया कि सरकार की नोटबंदी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपना काम-धाम छोड़कर बैंक के बाहर कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. बगैर पूर्व तैयारी के सरकार ने यह फैसला आम जनता पर लाद िदया. एटीएम मशीनें बंद पड़ी हुई हैं. जेब में पैसा होते हुये भी लोग जरूरत की सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं.
दुर्गापुर में अभी तक पांच सौ के नोट नहीं आये हैं. िजन्हें दो हजार के नोट मिल रहे हैं, उनके सामने खुचरा की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. कोई भी दुकानदार दो हजार का खुल्ला नहीं देना चाह रहा है. सरकार के बिना कुछ सोचे समझे यह फैसला ले लिया है. खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इन सभी असुविधाओं को देखते हुये पार्टी पीएम के िबना सोचे समझे िलये गये फैसले का िवरोध कर रही है. पार्टी केंद्र के फैसले का कड़ा िवरोध कर रही है.
मौके पर चार नंबर बोरो चेयरमैन, शेफाली चटर्जी, आशीष केस तथा अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर, दो नंबर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष विप्लव विश्वास के नेतृत्व में भी बेनािचती इलाके में रैली निकाली गई. इसनेभिरंगी मोड़, गुरुद्वारा, प्रांतिका इत्यादि इलाकों की परिक्रमा की. मौके पर एमएमआईसी प्रभात चटर्जी तथा अन्य उपस्थित थे.
दुर्गापुर. शहर में नोटबंदी के िवरुद्ध कांग्रेस ने भी िसटी सेंटर से रैली निकाली. सिद्धू कान्हू स्टेिडयम से शुरू हुई रैली ने पूरे इलाके की परिक्रमा की. बस पड़ाव के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन िकया. इस अवसर पर उपस्थित दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पािड़याल ने बताया िक केंद्र सरकार ने बिना कुछ सोचे समझे नोटबंदी का फैसला िकया. िबना तैयारी के िलये गये फैसले से आम जनता त्रािह-त्रािह कर रही है. बैंकों के बाहर रािश जमा करने व निकालने के दौरान कइयों का निधन हो गया. मोदी सरकार की इसके िलये जवाबदेही बनती है. कालाधन पर पाबंदी के नाम पर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को केंद्र सरकार संरक्षण दे रही है. उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार के इस फैसले से देश का भला नहीं होने वाला है. सरकार पूंजीपतियों के िहत में काम कर रही है. इसी कारण फैसले का विरोध िकया जा रहा है. मौके पर वंशी बदन कर्मकार, देवेश चक्रवर्ती सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रानीगंज में भी खोला मोरचा
रानीगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के विरुद्ध शुक्रवार को रानीगंज एवं जामुिड़या में टीएमसी ने मोरचा खोलते हुये जुलूस निकाला. पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में तारबंगला से रानीगंज ब्लॉक टीएमसी ने िवशाल जुलूस निकाला. इसमें बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा, ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, मेयर परिषद सदस्य िदव्येंदू भगत, पार्षद सिम्स सिंह, गोपाल आचार्य, शिबू सारदा सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे. आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र के िवधायक तापस बनर्जी के नेतृत्व में एगरा इलाके से जुलूस निकाला गया. यह काको डांगा में जाकर समाप्त हुआ. इसमें ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू रॉय, कल्पना गोप, अशोक हेला, मिथू खान सहित सैकड़ो टीएमसी कार्यकर्ता, समर्थक शामिल थे. रोटीबाटी ग्रामपंचायत तृणमूल ने चपुई पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला. जामुिड़या ब्लॉक टीएमसी ने जामुिड़या थाना मोड़ से जुलूस निकाला. इसमें बोरो चेयरमैन शेख शानदार, सुब्रत अधिकारी, रूप पांडेय, श्रवणी मंडल सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता, समर्थक मौजूद थे.
पुरुलिया में प्रतिवाद
आद्रा. पांच सौ, हजार के नोट बंद करने के प्रतिवाद में पुरुलिया जिले के सभी प्रखंडों एवं नगरपािलकाओं में तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिवाद रैली निकाली. रघुनाथपुर एक व दो, नितुरिया, सातुरी, काशीपुर, हुरा, पुंचा, मानबाजार एक एवं दो, बांदोयान, बोड़ोबाजार, झालदा एक एवं दो, जयपुर, पुरुलिया एक एवं दो, आड़सा, बलरामपुर प्रखंड में तृणमूल ने नोटबंदी के िखलाफ प्रतिवाद रैली निकाली. पुरुलिया, रघुनाथपुर एवं झालदा नगरपािलका इलाकों में भी प्रतिवाद रैली निकाली गई. इस रोज सभी स्थानों में तृणमूल विधायक, पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुये. प्रदर्शनकािरयों का कहना है िक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुगलकी अंदाज में िबना किसी योजना के पांच सौ और एक हजार के नोट बंद कर िदया. इससे जिलावािसयों को काफी परेशानी हो रही है. आम जनता, व्यापािरयों, िकसानों, छात्र-छात्राओं, सरकारी कर्मचािरयों कों घंटों बैंक के बाहर खड़ा रहना पड़ रहा है. बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहेहै ं. लेकिन मोदी जी का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है. केंद्र सरकार को नोटबंदी का फैसला वापस लेना होगा.
नोटबंदी से बाजार का हाल बेहाल
दुर्गापुर : नोटबंदी हुये दो हफ्ते से अधिक का समय बीत गया. बैंकों में भले ही भीड़ पहले के मुकाबले कम हुई है लेिकन बाजार का हाल अब भी बेहाल है. माल की आवक, खपत दोनों ही नोटबंदी की मार झेल रही है. बर्दवान में कई चावल की मिलें बंद हो गई हैं. खाने-पीने की सामग्रियों के दाम बढ़ने के आसार बढ़ गये हैं. छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है. पांच सौ, हजार के नोट बंद होने से िबक्री पर इसका जोरदार असर पड़ा है.
एक व्यवसायी ने बताया िक नोटबंदी की वजह कुछ दिनों से सरसो तेल, चीनी तथा आटा की कीमत में मामूली रूप से बढ़ोत्तरी हो गई है. हालांिक दो हजार के नोट आये हैं लेकिन बाजार में खुचरे की कमी है. छोटा-बड़ा हर व्यवसायी दो हजार का खुल्ला नहीं दे पा रहा है. इसका असर साफ तौर पर िबक्री पर पड़ रहा है. अभी तक शहर के बैंकों में पांच सौ के नये नोट नहीं आने की वजह से दिक्कतें हो रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि एटीएम से ढाई हजार रुपये की जगह यदि दस हजार रुपये मिलने लगे तो बैंकों को भी काफी राहत मिलेगी. बाजार मे भी रौनक आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें