Advertisement
पेयजल के लिए बराकर में दो गुटों में संघर्ष आधा दर्जन युवक घायल, पुलिस कैंप तैनात
बराकर : बराकर फांड़ी अन्तर्गत करीम डंगाल एवं फरसा डंगाल के युवकों के बीच पानी लेने के मुद्दे पर मारपीट हो गयी. इसमें लाठी और तलवार का प्रयोग किया गया. फरसा डंगाल निवासी रोहित राय के दोनों हाथों की अंगूली तलवार से कट गयीं. विशाल यादव घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस […]
बराकर : बराकर फांड़ी अन्तर्गत करीम डंगाल एवं फरसा डंगाल के युवकों के बीच पानी लेने के मुद्दे पर मारपीट हो गयी. इसमें लाठी और तलवार का प्रयोग किया गया. फरसा डंगाल निवासी रोहित राय के दोनों हाथों की अंगूली तलवार से कट गयीं. विशाल यादव घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अग्निेश्वर चौधरी सहित सभी स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति नियंत्रित की. करीम डंगाल के युवकों ने बताया कि फरसा डंगाल के 25 युवक पीछे से आकर हमला कर दिया तथा इर्ंट पत्थर चलाते हुए घर का दीवार ताड़ दी. खड़े ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले मे बावर खान का सर फट गया. बीएसके कॉलेज के छात्र व स्थानीय युवक मुहम्मद मुद्दीसर तथा मुहम्मद मुजवेर घायल हो गये. रोहित राय को स्थानीय निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
रोहित ने बताया कि उस पर करीम डंगाल के युवको ने तलवार से हमला किया. फरसा डंगाल के युवको ने बताया कि करीम डंगाल के युवको का मकान में धावा बोलने का आरोप गलत है. उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है . घटना स्थल पर शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने अपील की. फरसा डंगाल के विभिन्न घरों में तलाशी अभियान चलाया गया. घटनास्थल पर पुलिस के अस्थायी कैंप की तैनाती की गयी है. घटना को लेकर इलाके मे काफी तनाव है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement