Advertisement
शिप्रा बनी जोनल अध्यक्ष, बन्नी सचिव
रुपनारायणपुर. महिलाओं को हर क्षेत्र में 50 फीसदी आरक्षण देने सहित ग्यारह सूत्री मांगों का प्रस्ताव अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की बाराबनी जोनल कमेटी के त्रिवार्षिक सम्मेलन में कल्याणोश्वरी में पारित किया गया. 19 सदस्यीय नयी कमेटी में अध्यक्ष शिप्रा मुखर्जी और सचिव बन्नी घोष मनोनीत की गयी. बाराबनी जोनल के अंतर्गत छह स्थानीय […]
रुपनारायणपुर. महिलाओं को हर क्षेत्र में 50 फीसदी आरक्षण देने सहित ग्यारह सूत्री मांगों का प्रस्ताव अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की बाराबनी जोनल कमेटी के त्रिवार्षिक सम्मेलन में कल्याणोश्वरी में पारित किया गया. 19 सदस्यीय नयी कमेटी में अध्यक्ष शिप्रा मुखर्जी और सचिव बन्नी घोष मनोनीत की गयी. बाराबनी जोनल के अंतर्गत छह स्थानीय कमेटी से एक सौ प्रतिनिधि उपस्थित थी. राज्य कमेटी सदस्य साधना मल्लिक और जिला कमेटी सदस्य शांति मजूमदार उपस्थित थी.
सचिव के पेश प्रतिवेदन पर चर्चा हुयी. कोषाध्यक्ष ने पिछले तीन वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया. नयी कमेटी में अध्यक्ष श्रीमति मुखर्जी, सचिव श्रीमति घोष, उपाध्यक्ष डॉली शील व झरना सिन्हा, सह सचिव तृप्ती भट्टाचार्या, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा मंडल, कार्यकारी सदस्यों में मिठू चटर्जी, अंजना बनर्जी, बाइसी माड्डी, पियाली पाल, सोना रुज, प्रीतिलता सरकार, अपर्णा चटर्जी, गौरी मजूमदार, केका मुखर्जी, प्रतिमा सरकार, तापसी चौधरी, अनीता दास, बुलू पंडित, पापिया आचार्या, मिठू आचार्य चुनी गयी. हर क्षेत्र में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, बेकार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने, संगठन को मजबूत करने, सदस्यों की संख्या बढ़ाने, मूल्य वृद्धि और सांप्रदायिकता के खिलाफ आंदोलन करने आदि के प्रस्ताव पारित किये गये.
डीएवी (एचएस) के एक हजार छात्रों की नेत्र जांच
आसनसोल. आसनसोल डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल में आसनसोल लायंस क्लब ने नेत्र जांच शिविर लगाया. शिविर में कक्षा पांच से दसवीं कक्षा तक के एक हजार छात्रों का नि:शुल्क नेत्र जांच की गयी. नेत्र जांच करनेवाले चिकित्सकों में डॉ राजेश शुक्ला, डॉ प्रताप बेरा, डॉ बाबू लाल अग्रवाल तथा डॉ संतोष कुमार शामिल थे. छात्रों को चिकित्सकों ने आंख की देखभाल करने एवं सही खान पान की सलाह दी. चिकित्सकों ने ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी, फल सहित विटामिन युक्त भोजन करने पर बल दिया.स्कूल के जिन छात्रों के लिए आंख में कमी पाई गई उनके लिए लायंस कलब की ओर से नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा. मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल उपेन्द्र कुमार सिंह , शिक्षक जवाहर लाल शगुई, सुनील ठाकूर, बज्रेन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement