Advertisement
बस में सवार छात्र की मौत, 30 घायल
दुर्घटना. मंगलकोट में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी घायल यात्रियों में से सात की स्थिति िचंताजनक पानागढ़/बर्दवान. बर्दवान के मंगलकोट थाना अंतर्गत गोविंदपुर के पालितपुर स्थित कासेमनगर-गुसकरा सड़क मार्ग पर तीव्र गति से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में बस में सवार छात्र की मौत हो गई जबकि 30 के करीब […]
दुर्घटना. मंगलकोट में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी
घायल यात्रियों में से सात की स्थिति िचंताजनक
पानागढ़/बर्दवान. बर्दवान के मंगलकोट थाना अंतर्गत गोविंदपुर के पालितपुर स्थित कासेमनगर-गुसकरा सड़क मार्ग पर तीव्र गति से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में बस में सवार छात्र की मौत हो गई जबकि 30 के करीब अन्य यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाकर गुसकरा ब्लॉक अस्पताल में भरती कराया गया.
पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में सात की अवस्था चिंताजनक है. मृतक की पहचान मईनूल हसन (14) के रूप में हुई है. वह कक्षा आठ का छात्र था. सुबह मंगलकोट पालिग्राम अंचल के नवग्राम से बस पकड़कर गुसकरा कंप्यूटर सीखने जा रहा था.
तभी पालितपुर के पास यह दुर्घटना हो गई. अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतर कर धान के खेत में जाकर पलट गई. घायलों में सात को गुसकरा अस्पताल में भरती किया गया है. यात्री बस बर्दवान से पालिग्राम तक चलती है. सुबह पालिग्राम से गुसकरा की तरफ आ रही थी तभी यह हादसा हुआ.
दुर्घटना में साइकिल चालक की मौत
रानीगंज. रानीगंज तथा मेजिया थाना के मध्य मेजिया ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में मृत साइकिल चालक का शव लगभग डेढ़ घंटे तक लावािरस पड़ा रहा. मेजिया तथा रानीगंज पुिलस क्षेत्र िनर्धारण में ही इस दौरान लगी रही. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. काफी खींचातानी के बाद शव को रानीगंज थाना ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement