23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माउंटेन लवर्स एसोसिएशन को आर्थिक मदद

बार एसोसिएशन के सभागार में मंत्री मलय, अड्डा चेयरमैन तापस सम्मानित दोनों को मिली आजीवन सदस्यता, इस रोमांचकारी नशा की सराहना की सबने आसनसोल : स्थानीय महकमा कोर्ट परिसर में स्थित आसनसोल बार एसोसिएशन के सभागार में रविवार को माउंटेन लवर्स एसोसिएशन ने श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक तथा आसनसोल दुर्गापुर विकास […]

बार एसोसिएशन के सभागार में मंत्री मलय, अड्डा चेयरमैन तापस सम्मानित
दोनों को मिली आजीवन सदस्यता, इस रोमांचकारी नशा की सराहना की सबने
आसनसोल : स्थानीय महकमा कोर्ट परिसर में स्थित आसनसोल बार एसोसिएशन के सभागार में रविवार को माउंटेन लवर्स एसोसिएशन ने श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक तथा आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के चेयरमैन तापस बनर्जी को सम्मानित किया.
मौके पर मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, विधायक के सचिव हिमांशु दास, एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष सुप्रकाश घोष, कार्यकारिणी सदस्य तिमिर साधु, अभिजीत राय, परिजात राय, राजेश पंड़ित, पूर्व सचिव यदु गोपाल आचार्या, शुक्ला गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
श्रम सह विधि व न्याय मंत्री श्री घटक ने कहा कि एसोसिएशन आसनसोल के पर्वतारोहियों से जुड़ा पहला क्लब था. पर्वत्तारोहण काफी कठिन काम है. लेकिन कुछ लोगो को इस रोमांच का नशा हो जाता है. पिछले दिनो एवरेस्ट चोटी फतह करने के अभियान में राज्य के तीन पर्वतारोही शामिल थे. जिनमें से दो की मौत पर्वत पर आये तूफान के दौरान हो गयी.
एक पर्वतारोही लौट कर वापस आ पाया. कोलकाता में मुलाकात के दौरान एक पर्वतारोही ने उन्हें बताया कि उनके पास पर्वतारोहण के समय मात्र 18 घंटे के लिए ऑक्सीजन होता है. इस समय सीमा के अंदर ही इनको चढ़ायी समाप्त करनी पड़ती है. इस प्रकार जान को जोखिम में डालने के बाद पर्वत्तारोहण होता है.
उन्होंने कहा कि माउंटेन लवर्स एसोसिएशन के कार्यक्रमों में जय चंडी पहाड़ पर चढ़ने का मौका मिला है. मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल नॉर्थ तथा आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय 34 क्लबो को दो-दो लाख रुपये की अनुदान राशि दी है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पंजीकरण संख्या, तीन वर्षो के ऑडिट रिपोर्ट तथा बैंक खाता के साथ राज्य सरकार के पास यदि आवेदन जमा करे तो उसे भी भविष्य में इस तरह की आर्थिक मदद मिलेगी. उन्होंने उन्हें आजीवन सदस्यता देने के लिए एसोसिएशन के प्रति आभार जताया.
अड्डा चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि आजीवन सदस्यता के लिए वे एसोसिएशन के आभारी है. पर्वत्तारोहण एक ऐसा रोमांच है, जिसमें खतरों की परवाह नहीं की जाती है. एक बार जिस व्यक्ति को इस रोमांच का नशा लग गया तो बार बार उसकी ओर जाता है.
मेयर परिषद् सदस्य श्री घटक ने कहा कि विधायक व मंत्री को आजीवन सदस्यता देने के बाद एसोसिएशन की ख्याति और बढ़ेगी. आसनसोल शिल्पांचल में बहुत से लोगो को पहाड़ो पर चढ़ने का शौक है.
पहाड़ो की कठिनाइयो के बावजूद लोग इस रोमांच की ओर खींचे चले जाते है. उन्होंने कहा कि अन्य खेलों की तुलना में इस क्षेत्र में संसाधन व प्रोत्साहन की भारी कमी है. फिर भी रॉक क्लाइमिंग एक हैरत अंगेज स्पोटर्स है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें