रानीगंज : राजपाड़ा महावीर कोलियरी में बन रहे साईं बाबा मंिदर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. भक्त गुड्डू सिंह ने कहा िक इलाके के लोगों के सहयोग से साईं बाबा मंिदर का निर्माण िकया गया है. लोगों में काफी उत्साह है. जल्द ही मंदिर में रंग रोगन का कार्य पूरा कर िलया जायेगा. उसके बाद पूजा-अर्चना शुरू की जायेगी.
दूरदराज इलाकों से भी भक्तगण मंिदर में दर्शन करने आयेंगे. भक्तों ने कहा कि कई वर्षों से लोगों की मांग थी कि रानीगंज में साईं बाबा के मंिदर का निर्माण िकया जाये.