12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं बाबा मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

रानीगंज : राजपाड़ा महावीर कोलियरी में बन रहे साईं बाबा मंिदर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. भक्त गुड्डू सिंह ने कहा िक इलाके के लोगों के सहयोग से साईं बाबा मंिदर का निर्माण िकया गया है. लोगों में काफी उत्साह है. जल्द ही मंदिर में रंग रोगन का कार्य पूरा कर िलया जायेगा. […]

रानीगंज : राजपाड़ा महावीर कोलियरी में बन रहे साईं बाबा मंिदर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. भक्त गुड्डू सिंह ने कहा िक इलाके के लोगों के सहयोग से साईं बाबा मंिदर का निर्माण िकया गया है. लोगों में काफी उत्साह है. जल्द ही मंदिर में रंग रोगन का कार्य पूरा कर िलया जायेगा. उसके बाद पूजा-अर्चना शुरू की जायेगी.

दूरदराज इलाकों से भी भक्तगण मंिदर में दर्शन करने आयेंगे. भक्तों ने कहा कि कई वर्षों से लोगों की मांग थी कि रानीगंज में साईं बाबा के मंिदर का निर्माण िकया जाये.

दो दिवसीय सावन मेला का समापन:रानीगंज. फ्रेंड्स क्लब का दो दिवसीय सावन मेला का समापन गुरुवार की देर शाम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ हुआ. संस्था के अध्यक्ष अमित केिडया ने कहा िक संस्था ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. राखी एवं सावन मेला का संयोजन कर अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 53 महिलाओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोिगता में हिस्सा िलया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें