आसनसोल : मेधावी छात्रों की प्रतिभा को और भी निखारने व अन्य छात्रों को प्रतिभावान बनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर प्रभात खबर अखबार ने शुक्रवार को आसनसोल रविंद्र भवन में चौंथे वर्ष प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें आसनसोल महकमा अंतर्गत सीबीएसई, आईसीएसई और हिंदी माध्यम के 51 माध्यमिक स्कूलों के 381 और 41 उच्च माध्यमिक स्कूलों के 161 कुल 542 छात्र-छात्रओं को मानपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना, काजी नजरुल विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ एसके घोष, एडीसीपी(सेंट्रल) जे मर्सी, उपमेयर तब्बसुम आरा , आसनसोल के महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, सालानपुर के बीडीओ आइएएस आकांक्षा भास्कर, फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सुब्रतो दत्ता, आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर निगम के एमएमआइसी (जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, एमएमआइ (शिक्षा) अंजना शर्मा,
एमएमआइसी (अल्पसंख्यक विकास) मीर हासिम, पार्षद बिनोद यादव, पार्षद बेबी खातून, पार्षद प्रेमनाथ साव, बीबी कॉलेज के शिक्षक डॉ अरुण पांडेय, शिक्षक बजेश पांडेय, शिक्षक डॉ. रजिंद्र शर्मा, मारवाड़ी विद्यालय के प्रधान शिक्षक रघुनाथ सिंह, मार्डन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरविंद नाग, आसनसोल रेलवे में कार्मिक विभाग के वेलफेयर इंस्पेक्टर एमके मीना, भोजपुरी मंच दुर्गापुर के मध्यक्ष रामासन सिंह, समाज सेवी व व्यवसायी विजय शर्मा, महावीर शर्मा, बिनोद गुप्ता, श्यामलाल केडिया, श्रमिक संगठन नेता राजू अहलूवालिया आदि ने छात्रों को मानपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.