कालियागंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पश्चिम बंगाल पुलिस ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए क्षेत्रीय खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर कार्रवाई की और 105 पशुओं व चार वाहनों को जब्त कोर लिया. इस सिलसिले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जब्त पशुओं की कीमत लगभग 65 लाख है.
अलग-अलग धर-पकड़ की कार्यवाही के दौरान करणदीघी से 30 पशु व एक वाहन को जब्त किया गया तथा चार व्यक्तियों को पकड़ा गया. इसके अलावा रायगंज से 28 पशु, एक वाहन व पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अगले दिन रायगंज से ही 47 पशु, दो वाहन व 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.