बांकुड़ा : जिले के रायपुर थाना अंतर्गत पोचामी ग्राम में सेवानिवृत प्राइमरी शिक्षक रूपचंद मांडी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रायपुर थाना पुलिस ने बताया िक पूर्वनाथ सोरेन तथा कार्तिक मुर्मू को िगरफ्तार िकया गया है.
पूर्वनाथ पश्चिम मेदिनीपुर के लालगढ़ एवं कार्तिक गोयालतोड़ के बाबुईडांगा का िनवासी है. दोनों को खातड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्णय सुनाया. उल्लेखनीय है िक रविवार को रूपचंद मांडी शौच के िलये सुबह घर से निकले थे तभी आरोपियों ने उन पर गोलियां चलायी थीं. घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गयी थी.