Advertisement
झारखंड से शराब तस्करी पर लगेगी रोक
सख्ती. चुनाव आयोग के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पुरुलिया में की सर्वदलीय बैठक जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों व अधिकारियों का दौरा तेज हो रहा है. इस दौरान पुरुलिया में सर्वदलीय बैठक कर विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी गयी तथा उन्हें समाधान का आश्वासन दिया. आद्रा. पुरुलिया जिले […]
सख्ती. चुनाव आयोग के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पुरुलिया में की सर्वदलीय बैठक
जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों व अधिकारियों का दौरा तेज हो रहा है. इस दौरान पुरुलिया में सर्वदलीय बैठक कर विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी गयी तथा उन्हें समाधान का आश्वासन दिया.
आद्रा. पुरुलिया जिले के विशेष मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने पुरुलिया में सर्वदलीय बैठक की.सर्किट हाउस के नये प्रेक्षागृह में हुयी बैठक में श्री चौहान ने विभिन्न राजनीतिक पार्ठियों के प्रतिनिधियों से उनकी शिकायतें सुनी. फाब्ला के जिला सचिव नरहरी महतो ने कहा कि पुरुलिया जिला के अधिकांश हिस्सा झारखंड से सटे होने से यहां चुनाव के दिन झारखंड से शराब मंगायी जाती है तथा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने उन्हें शराब पिलायी जाती है. सभी राजनीतिक पार्टियां रंग बिरंगे छोटे बड़े क्षेत्र में अपना चुनाव चिंह देकर प्रचार करते है. इसे भी उम्मीदवार के चुनावी खर्चो में जोड़े जाने का अनुरोध किया.
उन्होंने चुनाव आयोग के कार्यो की प्रशंसा भी की. जिला शासक तनमय चक्रवर्ती ने कहा कि श्री चौहान ने अन्य राज्यों से चुनाव के दौरान होनेवाली शराब तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव संबंधी कार्यो पर नजर रखने एवं आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही.
मंगलवार को नरेंद्र चौहान सुबह सड़क मार्ग द्वारा आसनसोल रवाना हो गये. उनका काफिला रघुनाथपुर शहर के बस अड्डे के समक्ष रुका. अनुमंडल अधिकारी देवमय चटर्जी तथा एसडीपीओ अभिजीत बनर्जी के नेतृत्व में केंद्रीय बल के जवान गश्त लगा रहे थे. नरेंद्र चौहान तथा उनके अन्य सहयोगी अधिकारी अपने वाहनों से उतर कर एसडीओ एवं एसडीपीओ तथा केद्र बल के जवानों के साथ बातचीत कर वर्तमान परिस्थिति के बारे में जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement