Advertisement
प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही भाजपा में घमसान
आसनसोल : विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही आसनसोल संसदीय क्षेत्र में उसका विरोध शुरू हो गया है. जिला उपाध्यक्ष सुब्रत घांटी उर्फ मिठू ने अपना इस्तीफा गुरुवार को जिला अध्यक्ष तापस राय और स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय को भेज दिया. इधर विश्व हिंदू परिषद के […]
आसनसोल : विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही आसनसोल संसदीय क्षेत्र में उसका विरोध शुरू हो गया है. जिला उपाध्यक्ष सुब्रत घांटी उर्फ मिठू ने अपना इस्तीफा गुरुवार को जिला अध्यक्ष तापस राय और स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय को भेज दिया. इधर विश्व हिंदू परिषद के आसनसोल जिला के कार्यकारी अध्यक्ष ओमनारायण ने नाराजगी जताते हुए नोटा बटन दबाने का प्रचार आरंभ किया.
रानीगंज मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश बदानी ने कहा कि रानीगंज के प्रत्याशी मनीष शर्मा के खिलाफ कार्यकर्ता में भारी नाराजगी है. इधर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने फेसबुक पर बाराबनी उम्मीदवार अमल राय के प्रति जम कर अपनी भड़ास निकाली. जिला अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि बड़े दल में टक राव होता ही है. एक दो दिनों में सब कुछ सामान्य हो जायेगा.
जिला उपाध्यक्ष श्री घांटी ने कहा कि शुरुआती दौर में आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष दिलिप घोष या सिने अभिनेत्री रूपा गांगुली को उम्मीदवार बनाने की चर्चा हुयी थी. इनमें से एक के भी प्रत्याशी बनने पर पार्टी की जीत तय थी.
लेकिन पार्टी ने विभिन्न आरोपों में जिलाध्यक्ष पद से हटाये गये निर्मल कर्मकार को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी का जनाधार सबसे मजबूत होने के बावजूद भी तृणमूल को नगर निगम उपहार में मिल गया. उन्हे उम्मीदवार चुनना गलत है.
इसमें वरीय नेताओं की भी मिलीभगत है. इस कारण उन्होंने इस्तीफा दिया गया. इधर रानीगंज मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष सुरेश बदानी ने कहा कि मनीष शर्मा की घोषणा होते ही गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. श्री शर्मा रानीगंज में कभी कभार ही दिखते है.
श्री शर्मा के मंत्री बाबुल सुप्रिय के करीबी होने के कारण उम्मीदवार के रुप में उनका चयन हुआ जबकि पुराने काफी काबिल लोग यहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यह विक्षोभ संगठित रूप लेगा. भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बाराबनी के उम्मीदवार अमल राय के खिलाफ फेसबुक पर जम कर भड़ास निकाली.
उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के बाद भाजपा की मजबूत स्थिति का लाभ उठाने के लिये बाराबनी प्रखंड तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता ली. उन्होंने भाजपा कर्मियों पर लगातार हमला किया उसे ही भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया यह कोई भी कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं है.
दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि राजनीति में हरेक की मनोकामना पूरी नहीं की जा सकती है. उम्मीदवार का चयन राज्य और केंद्र नेतृत्व ने किया है. सभी को इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि एक दो दिनों में मामला सामान्य हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर पार्टी की जीत तय करेंगे.
मित्रता बचाने के लिए छोड़ दी पार्टी : निर्मल
इस मामले में आसनसोल नॉर्थ से भाजपा प्रार्थी श्री कर्मकार ने कहा कि श्री घांटी पार्टी के प्रति कभी प्रतिबद्ध नहीं रहे. जिलाध्यक्ष पद उनके सम्मान के लिए दिया गया है.
लेकिन इस क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी मलय घटक से उनकी बचपन की दोस्ती है.उनकी उम्मीदवारी से लगता है कि उनके मित्र की हार हो सकती है. उन्होंने मित्रता बचाने के लिए पार्टी छोड़ना उचित समझा. यह भावनात्मक निर्णय है. यदि वे सक्षम नहीं है तो सक्षम प्रार्थी लाने की कोशिश करनी चाहिए थी.
विहिप ने भी समर्थन से किया इंकार
विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम नारायण ने कहा कि किसी भी दल ने इस चुनाव में योग्य उम्मीदवार का चयन नहीं किया है. भाजपा उम्मीदवार से भी निराशा मिली है. जिसके कारण नोटा बटन दबाने के लिये प्रचार किया जा रहा है. ताकि आगामी दिनों में उम्मीदवार चयन को लेकर राजनीतिक दल सजग रहे.
हिंदू महासभा भी उतारेगी उम्मीदवार
गुरुवार को रानीगंज में आयोजित हिंदू महासभा के सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में 25 से 30 उम्मीदवार मैदान में उतारे जायेंगे. महासभा के बर्दवान जिला अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने कहा कि हिंदूत्व की रक्षा के लिये महासभा ने यह निर्णय लिया है.
भाजपा पर से भरोसा उठ गया है. उसके कथनी और करनी में काफी फर्क आ रहा है जिसके कारण अपनी लड़ायी खुद लड़ने का निर्णय लिया गया है. श्री गुप्ता ने बताया कि आसनसोल और दुर्गापुर महकमा के दस में से चार सीटों यथा – जामुड़िया, कुल्टी, रानीगंज और दुर्गापुर (पश्चिम) पर महासभा उम्मीदवार खड़ी करेगी. जिसकी घोषणा दो दिनों के अंदर की जायेगी.
फेसबुक पर उम्मीदवारी लेकर घमसान
भाजपा माइनीरिटी सेल के राज्य अध्यक्ष शकील अंसारी ने टिकट न मिलने को लेकर अपनी हताशा फेसबुक पर जाहिर करते ही सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स भेजा. कुछ ने उन्हें हौसला दिया तो कुछ ने भाजपा पर अपनी भड़ास निकाली. कुछ ने पार्टी को बाइ बाइ कर दिया.
श्री अंसारी ने लिखा कि वे भाजपा राज्य अध्यक्ष से रानीगंज सीट से चुनाव लड़ने की अपील की थी. लेकिन रानीगंज से उम्मीदवार के रुप में उनका चयन नहीं हुआ. जिसका चयन हुआ है वो क्या उनसे अधिक काबिल है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement