9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्य कन्या (एचएस) का वार्षिकोत्सव

आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) एवं आर्य समाज (आसनसोल) व आर्य समाज द्वारा संचालित तीन शिक्षण संस्थानों के वार्षिकोत्सव के दौरान दयानंद विद्यालय परिसर में गुरुवार को आर्य कन्या (उच्च माध्यमिक) विद्यालय, मुर्गासोल का वार्षिक शैक्षणिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर एआइ (शिक्षा) नारायण चंद्र पाल, सूर्यप्रति प्रधान, एसआइ हीरापुर सर्किल […]

आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) एवं आर्य समाज (आसनसोल) व आर्य समाज द्वारा संचालित तीन शिक्षण संस्थानों के वार्षिकोत्सव के दौरान दयानंद विद्यालय परिसर में गुरुवार को आर्य कन्या (उच्च माध्यमिक) विद्यालय, मुर्गासोल का वार्षिक शैक्षणिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर एआइ (शिक्षा) नारायण चंद्र पाल, सूर्यप्रति प्रधान, एसआइ हीरापुर सर्किल संहिता दास, कुल्टी हिंदी गल्र्स हाइ स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता मिश्र, डीएवी हायर सेकेडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार सिंह, दयानंद विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह, आर्य कन्या (उच्च माध्यमिक) विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला ठक्कर, आर्य समाज के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, स्कूल सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, डी एवी नटवर शर्मा, अरूण शर्मा, राम अवतार चोखानी, श्री कृष्ण मिश्र आदि उपस्थित थे.
प्रधानाध्यापिका सुश्री ठक्कर ने सभी अतिथियो को बैच पहनाकर व फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. श्री केडिया ने कहा कि प्रति वर्ष आर्य कन्या की वार्षिक प्रतियोगिता प्रति वर्ष इसी दिन आयोजित होती है.
आर्य समाज के तीनो स्कूलों की वार्षिक प्रतियोगिता आगे पीछे आयोजित होती है. वर्ष 2014 में आर्य कन्या को सर्व श्रेष्ठ बालिका विद्यालय का खिताब राज्य सरकार से मिल चुका है. आर्य समाज संचालित स्कूल प्रति वर्ष 95 प्रतिशत परीक्षाफल देते हैं. सभी विजेता बालिकाओ को पुरस्कृ त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें