22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बढ़ रही है बेरोजगारों की संख्या

आद्रा : राज्य में फैली अराजकता के खिलाफ पुरुलिया जिला शासक कार्यालय के समक्ष वामफ्रंट ने विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया. शहर में विशाल रैली भी निकाली गयी. इसमें माकपा के पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य, फाब्ला के पूर्व सांसद नरहरि महतो, जिला वामफ्रंट नेता मनींद्र गोप, निशिकांत मेहता, प्रदीप राय आदि उपस्थित थे. वामफ्रंट के […]

आद्रा : राज्य में फैली अराजकता के खिलाफ पुरुलिया जिला शासक कार्यालय के समक्ष वामफ्रंट ने विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया. शहर में विशाल रैली भी निकाली गयी. इसमें माकपा के पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य, फाब्ला के पूर्व सांसद नरहरि महतो, जिला वामफ्रंट नेता मनींद्र गोप, निशिकांत मेहता, प्रदीप राय आदि उपस्थित थे.
वामफ्रंट के नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में तृणमूल शासनकाल में अराजकता फैली हुयी है. पंचायत से लेकर सरकारी विभागों में लूट चल रही है. आम जनता के विकास के लिये कोई काम नहीं हो रहा है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है.
अपराध करने पर भी शासक दल से जुड़े अपाधियों को बरी कर दिया जा रहा है. विरोधियों को जेल में डाला जा रहा है. राज्य में औद्योगीकरण नहीं होने से बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. टेट घोटाले की जांच करनी होगी. बेरोजगार युवक-युवतियों को नौक री देनी होगी. चिटफंड में अमानतकारियों को जल्द से जल्द राशि ब्याज समेत वापस करनी होगी. वामफ्रंट ने मांगों की सूची जिला शासक को सौंपा.
तृणमूल कांग्रेस का महाजुलूस
दुर्गापुर. तीन नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्र्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं संगठन की मजबूती को लेकर लेबर हॉट प्रांतिक क्लब मैदान से जुलूस निकाला. नेतृत्व दुर्गापुर(शिल्पांचल) तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस विधायक अपूर्व मुखर्जी, आइएनटीटीयूसी नेता अलोमय घोड़ाय, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुनील चटर्जी ने किया. जुलूस पूरे इलाके की परिक्रमा करने के बाद स्टेशन के समीप बस पड़ाव में सभा में तब्दील हो गया.
विधायक अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा सरकार की कमियां गिनाते नहीं थक रहे हैं. ममता सरकार को हर मोरचे पर विफल करार दे रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो विकास का काम किया हुआ है, वह 34 वर्षो के वाममोरचा के शासनकाल में नहीं हुआ.
आम लोगों की इस सरकार में जनता सर उठाकर जी रही है. यह वाममोरचा के समय नहीं था. राज्य में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता में आयी तो राज्य कर्ज में डूबा था. बावजूद इसके सरकारी वेतन आदि में कटौती नहीं की गई. समय पर भुगतान किया गया.
चुनाव आते ही माकपा, भाजपा, कांग्रेस मिलकर सरकार के कार्यो में खामियां निकालकर उल्टा प्रचार करने में लगे हैं. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं, समर्थकों से आह्वान किया कि वे अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाये तथा संगठन को मजबूत करें. मौके पर आइएनटीटीयूसी नेता विजय श्रीवास्तव, जयंत बनर्जी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें