Advertisement
युवक ने जान पर खेल दो को बचाया डूबने से
अंडाल : दामोदर नदी में स्नान करने गये राहुल साव, शुभम जायसवाल व रवि सरकार डूबने लगे. इन्हें बचाने के िलये नदी के बाहर खड़े दीपक साव ने नदी में छलांग लगा दी और शुभम जायसवाल व रवि सरकार को बचा िलया. राहुल को भी बचाने की भरसक कोिशश की लेिकन असफल रहा. पुलिस ने […]
अंडाल : दामोदर नदी में स्नान करने गये राहुल साव, शुभम जायसवाल व रवि सरकार डूबने लगे. इन्हें बचाने के िलये नदी के बाहर खड़े दीपक साव ने नदी में छलांग लगा दी और शुभम जायसवाल व रवि सरकार को बचा िलया. राहुल को भी बचाने की भरसक कोिशश की लेिकन असफल रहा. पुलिस ने राहुल साव (18) के शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया है.
सभी अंडाल वर्कशॉप निवासी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंडाल वर्कशॉप कालोनी के दर्जनों युवक प्रतिदिन सुबह फूटबॉल खेलने के लिये स्थानीय मैदान में जाया करते हैं. फुटबॉल खेलने के बाद वे दामोदर नदी में स्नान करते हैं और उसके बाद घर आते हैं. शुक्रवार को भी प्रतिदिन के भांति फुटबॉल खेलने के बाद राहुल साव, रवि सरकार, शुभम जायसवाल, कालू साव, गुड्डू साव एवं बापी दे स्नान करने के लिये दामोदर नदी में उतरे. स्नान करने के दौरान राहुल साव, रवि सरकार और शुभम जायसवाल नदी में डूबने लगे. तीनों को मौत के मुंह में जाते देख उनके दोस्त दीपक साव ने नदी में छलांग लगायी और तैरता हुआ उनके पास पहुंचा.
रवि और शुभम को उसने बचा िलया. लेिकन राहुल को नहीं बचा पाया. काफी खोजबीन के बाद राहुल का शव बरामद िकया गया. घटना के बाद एक ओर जहां राहुल की मौत का शोक इलाके में है वहीं दूसरी ओर दीपक की बहादुरी की प्रशंसा पूरा इलाका व प्रशासन कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement