Advertisement
परियोजना कार्यान्यवन का राष्ट्रीय पुरस्कार इसीएल को
सांकतोड़िया : कोलकाता में एमजीएमआइ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में इसीएल को परियोजना कार्यान्यवन के क्षेत्र में वर्ष 2014-15 का राष्ट्रीय पुरस्कार ‘झांझरा सीएम -2 परियोजना’ के लिये मिला. इसका उद्घाटन कोल इंडिया अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्या ने किया. इसमें इसीएल का प्रतिनिधित्व एके मिश्र, महाप्रबध्ांक आरएन सोम, आरएन महापात्र, पीके सिंह ने किया. उन्होंने सेंट्रल […]
सांकतोड़िया : कोलकाता में एमजीएमआइ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में इसीएल को परियोजना कार्यान्यवन के क्षेत्र में वर्ष 2014-15 का राष्ट्रीय पुरस्कार ‘झांझरा सीएम -2 परियोजना’ के लिये मिला. इसका उद्घाटन कोल इंडिया अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्या ने किया.
इसमें इसीएल का प्रतिनिधित्व एके मिश्र, महाप्रबध्ांक आरएन सोम, आरएन महापात्र, पीके सिंह ने किया.
उन्होंने सेंट्रल कोलफिल्डस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी एवं एमजीएमआइ के अध्यक्ष आरके साहा से पुरस्कार व सम्मान हासिल किया. यह राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष में एक बार परियोजना कार्यान्यवन के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है.
सेमिनार में उपस्थित खान सुरक्षा महानिदेशक राहुल गुहा, एमसीएल के सीएमडी एएन सहाय, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र, एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष, कोयला मंत्रलय के तकनीकी निदेशक पीयूष कुमार, कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एमपी नारायणन, सीसीएल के पूर्व सीएमडी श्री साहा, सीसीएल के पूर्व सीएमडी आरपी रिटोलिया आदि ने कोयला उत्पादन व उसके भविष्य से जुड़ी चुनौतियों पर अपने अपने विचार रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement