10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कर्मियों के साथ बनायी रणनीति

आसनसोल. आसनसोल नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिये बुधवार को पार्टी नेताओं की बैठक गुजराती भवन में आयोजित हुई. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, तृणमूल के जिला पर्यवेक्षक सह मंत्री अरूप विश्वास तथा शिल्पांचल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू मौजूद थे. मौके पर तृणमूल कांग्रेस के वरीय […]

आसनसोल. आसनसोल नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिये बुधवार को पार्टी नेताओं की बैठक गुजराती भवन में आयोजित हुई. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, तृणमूल के जिला पर्यवेक्षक सह मंत्री अरूप विश्वास तथा शिल्पांचल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू मौजूद थे.
मौके पर तृणमूल कांग्रेस के वरीय नेताओं ने गुजराती समाज के लोगों के साथ बैठकर उन लोगों से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
प्रत्याशी घर-घर जाकर मांग रहे समर्थन
आसनसोल. वार्ड संख्या 22 के तृणमूल प्रार्थी अनिमेष दास ने वार्ड के विभिन्न इलाकों सृष्टिनगर, कुमारडिह, रामकृष्ण मिशन इलाकों में घर घर जाकर प्रचार किया और समर्थन मांगा. उन्होंने बताया कि सृष्टिनगर में पानी की समस्या है, एचएलजी अस्पताल के पास पुल को और ऊंचा किया जायेगा.
कम्युनिटी हॉल को पूर्ण वातानुकूलित किया जायेगा. वार्ड संख्या 44 से कांग्रेस प्रार्थी शिव प्रसाद बर्मन ने एनएस रोड, पक्का बाजार, बस्तीन बाजार में कार्यकर्ताओं संगरैली निकाली. उन्होंने बाजार की समस्याओं को दूर करने के लिये और बाजार के सौन्दर्यीकरण के लिये समर्थन मांगा.
ऑनलाइन जमा होगा जीवन प्रमाण पत्र
आसनसोल.आसनसोल मंडल कार्यालय में रेल मंत्रलय बोर्ड द्वारा सूचना आयी है कि सेवानिवृत्त रेल कर्मी जिन्हें प्रति वर्ष नवंबर तथा दिसंबर माह में अपने वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है, वे अब ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे.
अब वे आधार बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग कर जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल बना कर जमा करवा सकते हैं. इसके तहत आधार कार्ड नंबर को पेंशन खाते से जोड़ कर जीवन प्रमाण के साथ पंजीकृत कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ रेल यात्र पास, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिये जाने वाले रेल कर्मियों को मिल सकेगा.
जिन के पास आधार कार्ड नहीं है वे यूआइडीएआइ के साथ नामांकन कर सकेंगे. इस के लिये रेल द्वारा आसनसोल डीआरएम कार्यालय, अस्पताल में कैंप लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें