Advertisement
एसडीओ कार्यालय पर वाममोर्चा कर्मियों का प्रदर्शन
आसनसोल.स्थानीय बीएनआर मोड़ से वाममोर्चा कर्मियों ने मंगलवार को जुलूस निकाला तथा महकमाशासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, जोनल सचिव मनोज दास, पार्थो मुखर्जी, माणिक मालाकार, विभु चौधरी आदि ने किया.पूर्व सांसद श्री चौधरी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फॉर्म वितरण में भी तृणमूल राजनीति कर […]
आसनसोल.स्थानीय बीएनआर मोड़ से वाममोर्चा कर्मियों ने मंगलवार को जुलूस निकाला तथा महकमाशासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, जोनल सचिव मनोज दास, पार्थो मुखर्जी, माणिक मालाकार, विभु चौधरी आदि ने किया.पूर्व सांसद श्री चौधरी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फॉर्म वितरण में भी तृणमूल राजनीति कर रही है.
आसनसोल नगर निगम में कुल्टी, रानीगंज, जामुड़िया नगरपालिका का विलय कर दिया गया है. इससे नागरिक परिसेवा कम और परेशानी ज्यादा बढेगी. वार्डो के पुनर्गठन में हुई राजनीति से परेशानी बढ़ेगी. इसमें कई विसंगतियां है. इसका मकसद तृणमूल की मदद करना है. जनसाधारण के लाभ के लिये खाध सुरक्षा फॉर्म का वितरण सरकारी केन्द्रों पर सार्वजनिक रूप से होना चाहिये था परन्तु इन फार्मो का वितरण तृणमूल कार्यालयों और क्लबों में हो रहा है, जो अनुचित है. एसडीएम कार्यालय में महकमाशासक के अनुपस्थित रहने के कारण उप दंडाधिकारी सह आसनसोल नगर निगम के सचिव प्रलय सरकार को ज्ञापन सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement