23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल चला रही राज्य में जंगलराज

आसनसोल कोर्ट परिसर में कांग्रेसकर्मियों ने की सभा एडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, अनुपस्थिति पर फेंका ज्ञापन आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य में अशांति फैलाने, राज्य सरकार द्वारा जनहित योजनाओं की उपेक्षा किये जाने के विरोध तथा आसनसोल नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्व व निष्पक्ष कराने की मांग पर बर्दवान (औद्योगिक) जिला कांग्रेस कमेटी ने […]

आसनसोल कोर्ट परिसर में कांग्रेसकर्मियों ने की सभा
एडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, अनुपस्थिति पर फेंका ज्ञापन
आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य में अशांति फैलाने, राज्य सरकार द्वारा जनहित योजनाओं की उपेक्षा किये जाने के विरोध तथा आसनसोल नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्व व निष्पक्ष कराने की मांग पर बर्दवान (औद्योगिक) जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को कोर्ट परिसर में स्थित घड़ी मोड़ के समीप सभा की.
जिलाध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी, पूर्व पार्षद रवि उल इस्लाम, पूर्व पार्षद शिव प्रसाद बर्मन, एनबी पाल, लीगल सेल के मुनीर बेग, महिला कांग्रेस की तलत शहमीद, कांग्रेस माइनोरिटी सेल के जिला उपाध्यक्ष एसएम मुस्तफा, सूरज मंडल, देवाशीष चक्रवर्ती, वेणुगोपाल चक्रवर्ती, कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संयोजक विजय नारायण सिंह, इंटक के चंडी बनर्जी, युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव इंद्राणी मिश्र, प्रसेनजीत पूइतंडी, अभिजीत आचार्य, शाह आलम, उमा चटर्जी आदि मौजूद थे.
सभा के पश्चात पार्टीकर्मी रैली के रूप में एडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचे और तृणमूल सरकार व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. श्री इस्लाम ने कहा कि तृणमूल के इशारे पर प्रशासन काम कर रहा है. विपक्षी दलों पर अत्याचार बढ़ रहा है. कांग्रेस कर्मियों की हत्या किये जाने के साथ विरोध करने वाले आम लोगों तथा छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है. पूरे राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. तृणमूल राज्य में जंगलराज कायम करना चाहती है. जिसके विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. तृणमूल सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून, सौ दिन रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत कई योजनाओं को बंद कर रखा है. जिससे आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल आसनसोल नगर निगम चुनाव में अपनी हार को तय देख चुनाव को जीतने के लिये प्रशासन से सांठ- गांठ कर वार्डो के पुनर्गठन के साथ वार्डो का मनचाहा आरक्षण कर रही है. इसके विरोध में एडीएम से मुलाकात कर शिकायत करने के लिये समय लेने के बावजूद एडीएम अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. एडीएम सुमित गुप्ता की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेसकर्मियों ने छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन कार्यालय के समक्ष फेंक दिया.
मोबाइल चोरी में गिरफ्तार
आसनसोल. आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित सूचना कार्यालय के समीप से बीते 22 फरवरी को यात्री लवकुश कुमार के मोबाइल फोन तथा सीम चोरी मामले में आसनसोल जीआरपी ने मोहम्मद सुभान को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. ज्ञात हो कि बोकारो निवासी यात्री लवकुश कुमार बीते 22 फरवरी को आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित सूचना कार्यालय में टाटा दानापुर एक्सप्रेस के बारे में सूचना लेने गये थे. उसी क्रम में उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था. इस बावत उन्होंने आसनसोल जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें