Advertisement
ऑटो से टकरायी बाइक ट्रैक्टर ने कुचला चालक को
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल में स्थित होटल इंटरनेशनल के सामने जीटी रोड पर सोमवार की सुबह तेज गति से जा रहे ऑटो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक चालक व धेमोमेन निवासी मुकुल चंद्र लॉ (21) सड़क पर गिर पड़ा. सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल में स्थित होटल इंटरनेशनल के सामने जीटी रोड पर सोमवार की सुबह तेज गति से जा रहे ऑटो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक चालक व धेमोमेन निवासी मुकुल चंद्र लॉ (21) सड़क पर गिर पड़ा.
सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार अजय भूईंया का पैर गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण इलाज के लिये उसे सांकतोड़िया अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार धेमोमेन कोलियरी स्थित पांच नंबर धौड़ा के दोतल्ला स्थित शिव मंदिर निवासी इसीएल कर्मी दिलीप चंद्र लॉ का पुत्र मुकुल चंद्र लॉ (21) सोमवार की सुबह अपने मित्र अजय भूईंया के साथ बाइक पर सवार होकर मेजिया स्थित अपनी बहन पंपा लॉ के ससुराल जा रहा था.
इसी दौरान मुर्गासोल स्थित होटल इंटरनेशनल समीप पीछे से तेज गति से जा रहे ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी तथा बाइक चला रहा मुकुल तथा उसका मित्र अजय सड़क पर गिर गये. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
जबकि अजय का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. इसके पहले ऑटो भी भाग निकला था.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी उसके मित्र को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसे इलाज के लिये सांकतोड़िया स्थित इसीएल अस्पताल में भरती कराया गया.
पुलिस घटनास्थल से ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर कर थाना ले गयी. मृतक ने बीते वर्ष ही मिठानी ब्याएज हाई स्कूल से उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी. घटना के कारण धेमोमेन इलाके में शोक का माहौल है.
केंदा में पेड़ से लटकता शव बरामद
आसनसोल. जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फांड़ी पुलिस ने सोमवार की सुबह पेड़ से लटकता 22 वर्षीय युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement