23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर 2025 में सेल की बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नवंबर 2025 में कंपनी की रिटेल बिक्री 0.14 मिलियन टन रही, जो नवंबर 2024 में 0.084 मिलियन टन थी.

रिटेल बिक्री में 69 प्रतिशत उछाल, टीएमटी बार्स में देश का सबसे बड़ा विक्रेता बना सेल बर्नपुर. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने नवंबर 2025 में बिक्री के मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. नवंबर 2025 में कंपनी की रिटेल बिक्री 0.14 मिलियन टन रही, जो नवंबर 2024 में 0.084 मिलियन टन थी. इस तरह रिटेल बिक्री में 69 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

विभिन्न उत्पादों और चैनलों में बेहतर प्रदर्शन

कंपनी के अनुसार यह वृद्धि विभिन्न उत्पाद श्रेणियों और वितरण चैनलों में बेहतर प्रदर्शन के कारण संभव हुई है. इसमें घरेलू सेलएबल स्टील, रोड डिस्पैच और वेयरहाउस से डोर डिलीवरी शामिल हैं. नवंबर माह में सेल देश में टीएमटी बार्स का सबसे बड़ा विक्रेता बनकर उभरा है. अप्रैल–नवंबर अवधि में मजबूत बिक्री : नवंबर की गति को आगे बढ़ाते हुए सेल ने अप्रैल से नवंबर 2025 की अवधि के दौरान मजबूत समग्र प्रदर्शन दर्ज किया है. इस अवधि में कुल बिक्री 12.7 मिलियन टन रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 11.1 मिलियन टन थी. इस प्रकार कुल बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सफलता

कंपनी ने बताया कि यह सुदृढ़ प्रदर्शन मजबूत बिक्री रणनीति और बाजार में सेल टीम के निरंतर प्रयासों का परिणाम है. वैश्विक व्यापार नीति की अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनावों और वैश्विक मूल्य दबावों से उत्पन्न मांग में अस्थिरता जैसी चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है.

रिटेल चैनल में भी बढ़त

अप्रैल–नवंबर 2025 के दौरान रिटेल चैनल की बिक्री 0.97 मिलियन टन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.86 मिलियन टन की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने इस वृद्धि का श्रेय राष्ट्रव्यापी ब्रांड प्रचार अभियानों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel