15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, आशा शर्मा, भृगु ठाकुर सहित 23 नामजद, लगी आर्म्स एक्ट की धारा

कुछ लोग घायल भी हुए और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी.

पीड़ित महिला की शिकायत पर कुल 30 आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला एक आरोपी गिरफ्तार, चार दिनों की पुलिस रिमांड आसनसोल. 30 अप्रैल रात को अपने पति के साथ आश्रम गली से सुकांत मैदान की ओर जा रही 21 वर्षीय महिला के साथ कुछ युवकों द्वारा गलत हरकत करने की घटना ने पूरे आसनसोल के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. इस घटना को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये, गोली चली, पथराव हुआ, लाठी, रॉड व तलवारें निकली. कुछ लोग घायल भी हुए और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी को मैदान में उतर कर मोर्चा संभालना पड़ा. आसनसोल साउथ की विधायक सह भाजपा की प्रदेश सचिव अग्निमित्रा पाल ने महिला के साथ अत्याचार करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रात दो बजे तक आसनसोल साउथ थाने के सामने जीटी रोड पर धरने पर बैठी रहीं. घटना को लेकर आसनसोल साउथ थाने में अलग-अलग कुल तीन प्राथमिकियां दर्ज हुईं. जिसमें से एक में भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी और आशा शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप लगा है. इस दौरान फायरिंग का जिक्र होने से मामले में आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गयी है. महिला की शिकायत के दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वह चार दिनों की पुलिस रिमांड में है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया कि सभी मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. इलाके में पुलिस की तैनाती की गयी है. स्थिति नियंत्रण में है. 21 वर्षीय महिला के साथ उसके पति के सामने गलत हरकत का आरोप आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन रोड इलाके की निवासी व 21 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 30 तारीख रात को वह अपने पति के साथ आश्रम गली से सुकांत मैदान की ओर जा रही थी. रंगानिया पाड़ा मोड़ पर सुकांत वेलफेयर क्लब के पास पहुंचते ही कुछ युवकों ने उन्हें रोका और गंदी-भद्दी गालियां देने लगे. विरोध करने पर दो युवकों ने जबरन उनके निजी अंगों पर हाथ फेरा और कहा कि तुम्हारा बलात्कार करेंगे. उसके पति द्वारा विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद सभी हमलावरZ णओ उसके पैतृक आवास पर हमला कर दिया. जिसमें उसके चाचा की बुरी तरह पिटाई की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल किया गया. घर में जमकर तोड़फोड़ की गयी और उपद्रवी सांप्रदायिक नारे लगाते रहे. घटना में दानिश खान, पप्पू खान, जाफर खान, मोहम्मद आफताब अंसारी, तौकीर खान, मधु खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद साबिर खान, मोहम्मद जावेद खान, तौकिब अंसारी को नामजद के साथ अन्य 15/20 लोगों को आरोपी बनाया गया है.एक आरोपी काजी शेख की गिरफ्तारी हुई है और चार दिनों की पुलिस रिमांड में है. भाजपा नेताओं के नेतृत्व में हथियार के साथ हमला करने का लगा आरोप आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के तालपोखरिया इलाके के निवासी मोहम्मद सागिर ने अपनी शिकायत में बताया कि भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी और आशा शर्मा के नेतृत्व में बिटटू शर्मा, छोटू शर्मा, पप्पू शर्मा, राम शर्मा, श्याम शर्मा, विनोद शर्मा, भिग्गु ठाकुर, गौरव ठाकुर, सौरव ठाकुर, बल्ला, गोलू शर्मा, छोटू शर्मा, नैटिक राउत, संदीप ठाकुर, समर भंडारी, पिंटू वर्मा, नामित साव, सुभाष दास, अमर साव, बंटी साव, किट्टी शर्मा, बिट्टू शर्मा, नितेश साव व अन्य 40/50 लोग 30 अप्रैल रात को तलवार, भोजाली, लोहे की रॉड जैसे घातक हथियारों के साथ सुकांत मैदान एसबी गराई रोड के पास जमा हुए और मारपीट शुरू कर दी. एक विशेष समुदाय के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने लगे. सड़क अवरुद्ध कर दिया. अत्यधिक भीड़ हो जाने पर कुछ लोगों ने उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान सुभाष दास, गौरव ठाकुर, विनोद शर्मा भीड़ से बाहर आये और उन्हें मारने के उद्देश्य से पिस्तौल निकाला और फायरिंग कर दी. अन्य लोगों ने उन्हें बुरी तरह से पिटाई की. गले से सोने की चेन भी छीन ली. इतने में पुलिस पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गयी. उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनके सिर अनेकों टांके पड़े. इस शिकायत के आधार पर आसनसोल साउथ थाने में मामला दर्ज हुआ. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर दोनों समुदायों के 50 अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज ः आसनसोल साउथ थाने के अवर निरीक्षक सरफुद्दीन मंडल ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 तारीख रात को सुकांत मैदान के पास दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया है. वहां पथराव शुरू हो गया. कुछ घरों के शीशे की दरवाजे, खिड़कियां तोड़ दी गयीं.उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी, रॉड, हॉकी स्टिक से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए. इस शिकायत के आधार पर दोनों समुदायों के 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आसनसोल साउथ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel