विश्वरंजन बनर्जी बने खड़गपुर ग्रामीण थाना के नये प्रभारी, संभाला पदभार
आसिफ सनी बने डेबरा थाना प्रभारी
खड़गपुर : खड़गपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस सुपरडेनट काजी शमसुद्दीन की मौजूदगी में शुक्रवार को विश्वरंजन बनर्जी ने फिर से खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी का नया पदभार संभाल लिया, जबकि मो. आसिफ सनी को डेबरा थाने का प्रभार दिया गया है. आसिफ सनी के विदाई समारोह के अवसर पर खड़गपुर के एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्येश्य से खड़गपुर को 19 जोन में बांटा गया है, जिसमें एक या दो वार्ड होंगे.
प्रत्येक जोन में दो सिविक वाॅलेंटियर होगा, जिन्हें साइकिल प्रदान की जाएगी. वे लोग ना सिर्फ बतौर रात्रि पहर ड्यूटी देंगे, दिन के समय भी अहसाय लोगों को सेवा देंगे. उन्होंने कहा कि वृद्ध या असहाय लोगों को बिजली बिल व गैस सेवा सहित अन्य कामकाज में सहयोग देंगे. अहमद ने कहा कि यह सुविधा जल्द ही लागू होगी.