18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शुल्क दिये ही प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देंगे छात्र

परीक्षा समाप्त होने के बाद रिव्यू कमेटी तय करेगी जरूरतमंद छात्रों को शुल्क में कितनी दी जाये रियायत आसनसोल : परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी के निर्णय को वापस लिये जाने के मुद्दे पर काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) में सोमवार को उपकुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती के साथ प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के स्टूडेंटस की बैठक में […]

परीक्षा समाप्त होने के बाद रिव्यू कमेटी तय करेगी जरूरतमंद छात्रों को शुल्क में कितनी दी जाये रियायत

आसनसोल : परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी के निर्णय को वापस लिये जाने के मुद्दे पर काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) में सोमवार को उपकुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती के साथ प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के स्टूडेंटस की बैठक में बिना परीक्षा शुल्क जमा किये ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने के बाद सात दिनों से केएनयू में चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.
छात्र देबराज एवं दीपंकर ने कहा कि बैठक में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के फॉर्म फिलअप के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से किसी स्टूडेंटस को शुल्क नहीं जमा करने को कहा गया है. छात्र सामान्य रूप से फॉर्म भरेंगे और उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किया जायेगा.
परीक्षा समाप्त होने के बाद उपकुलपति द्वारा गठित रिव्यू कमेटी एवं छात्रों के साथ बैठक कर नये ढ‍़ंग से परीक्षा शुल्क निर्धारित किया जायेगा. छात्रों ने कहा कि केएनयू द्वारा बढ़ाया गया परीक्षा शुल्क केएनयू प्रबंधन को वापस लेना ही होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद रिव्यू कमेटी की बैठक में अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
उपकुलपति डॉ. चक्रवर्ती ने कहा कि केएनयू में 26 फरवरी से प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन होना है. यूनिवर्सिटी में ढांचागत विस्तार एवं विकास को देखते हुए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा शुल्क बढ़ाया गया था. छात्रों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए रिव्यू कमेटी गठित कर वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर सुशांत मित्र को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
परीक्षा समाप्त होने के बाद कमेटी एवं छात्र बैठक कर तय करेंगे कि जरूरतमंद छात्रों को परीक्षा शुल्क में कितनी रियायत दी जाये. फिल्हाल प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें