चिनाकुड़ी : लोडरलेस माइंस करने सहित अन्य मांगों को लेकर कोयला मजदूर कांग्रेस की ओर से बैजडीह कोलियरी प्रबंधक का घेराव किया. प्रबंधन ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन देने के बाद घेराव समाप्त हुआ. मौके पर कोयला मजदूर कांग्रेस के महामंत्री आर. के. त्रिपाठी, केंद्रीय सचिव कुलदीप महतो, लालू यादव, इंद्रदेव यादव, हरेन्दर गिरी, अमरेश कुमार, कामदेव मंडल, रवींद्र पंडित, रामबदन राम, रामाशीष शर्मा, स्वारथ पासवान, छोटन सिंह, देबाशीष सेन, विनोद गिरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
विभिन्न मांगों को लेकर बैजडीह कोलियरी प्रबंधक का घेराव
चिनाकुड़ी : लोडरलेस माइंस करने सहित अन्य मांगों को लेकर कोयला मजदूर कांग्रेस की ओर से बैजडीह कोलियरी प्रबंधक का घेराव किया. प्रबंधन ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन देने के बाद घेराव समाप्त हुआ. मौके पर कोयला मजदूर कांग्रेस के महामंत्री आर. के. त्रिपाठी, केंद्रीय सचिव कुलदीप महतो, लालू यादव, […]
अपने संबोधन में महामंत्री त्रिपाठी ने कहा कि सोदपुर एरिया के सभी कोलियरियों को लोडरलेस माइंस कर दिया गया है तो बैजडीह कोलियरी को क्यों नहीं किया गया, इसको भी लोडरलेस माइंस बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इस खदान में पुराना एसडीएल मशीन लगाया गया है, जो हमेशा ब्रेकडाउन ही रहता है.
जितना बनाने में कंपनी का पैसा व्यर्थ हो रहा है उससे कम खर्च में नई एसडीएल मशीन आ जाती तो मरम्मती के नाम पर पैसा व्यर्थ नहीं होता. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि इस खदान में जो पंप लगा हुआ है, उससे पानी हटाने का काम नहीं हो पा रहा है, जितना पानी हटाया जा रहा है, उतना ही पानी का आगमन भी हो रहा है. इससे पानी का स्थिति जस का तस बनी हुई है.
जब तक ज्यादा पॉवर का पंप नहीं लगाया जाएगा तब तक पानी हटाने का काम सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रबंधन ने माउथडीह कोलियरी को बंद कर दिया, उसी तरह से बैजडीह खदान को भी बंद करने का चाल चल रही है.
इस चाल को कोयला मजदूर कांग्रेस सफल नहीं होने देगा. कोयला रहते हुए किसी भी कीमत पर खदान को बंद नहीं होने दिया जाएगा. बैजडीह कोलियरी में काम करने वाले कोयला कर्मियों को आजतक पीने का पानी इसीएल प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा पाया है. यहां के लोग पांच किलोमीटर से पीने का पानी लाते हैं. तब जाकर अपनी प्यास बुझाते हैं.
उन्होंने कहा कि खदानों में जितना पानी भरा हुआ है, प्रबंधन अगर उस पानी को पीने योग्य बनाकर कर्मियों के घरों में सप्लाई दे तो पानी की समस्या से निजात मिल जाता. अगर इन सभी बिंदुओं पर प्रबंधन ध्यान नहीं दिया तो कोयला मजदूर कांग्रेस वृहद रूप से आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement