10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरसी व सीएए के खिलाफ पुरुलिया में मुख्यमंत्री ने निकाली रैली, कहा – धीरे-धीरे जनाधार खो रही है भाजपा

आद्रा : एनआरसी तथा सीएए के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार आंदोलन कर रही हैं. रविवार को पुरुलिया में प्रशासनिक बैठक के बाद सोमवार को उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ जिले में आयोजित विरोध रैली में हिस्सा लिया. दोपहर सवा 12 बजे के करीब रैली के आरंभ होने के पूर्व ही मुख्यमंत्री विक्टोरिया स्कूल मोड़ […]

आद्रा : एनआरसी तथा सीएए के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार आंदोलन कर रही हैं. रविवार को पुरुलिया में प्रशासनिक बैठक के बाद सोमवार को उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ जिले में आयोजित विरोध रैली में हिस्सा लिया. दोपहर सवा 12 बजे के करीब रैली के आरंभ होने के पूर्व ही मुख्यमंत्री विक्टोरिया स्कूल मोड़ पहुंच गयीं. इस अवसर पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जन-विरोधी नीति के कारण सभी राज्यों में वह लोगों से कटती जा रही है. अब लोग उन्हें नकारने लगे हैं. महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड की जनता ने भी भाजपा को नकार दिया है.

अब देश की जनता भी उन्हें नकार देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जन-विरोधी सरकार को लोग हटायें ताकि उन्हें उनकी नीतियों का शिकार नहीं होना पड़े. उत्तर प्रदेश में इस कानून के लागू होने के बाद केई लोगों की मौत हुई है. हमने वहां अपने दो सांसदों को प्रतिनिधि के तौर पर भेजा था पर वहां की भाजपा सरकार ने हमारे प्रतिनिधि दल को मृतक के परिवार से मुलाकात करने नहीं दिया.

हमें यूपी में रोका जा रहा है और वहां के लोग यहां आकर सभा आदि कर रहे हैं, हमने कभी उन्हें नहीं रोका. लोकतंत्र क्या होता है कोई बंगाल आकर इसे सीखे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई थी. बीजेपी सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देने की बात कही थी पर बाद में मुकर गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह आंदोलन सभी लोगों का आंदोलन है. आज एनआरसी के नाम पर केंद्र सरकार लोगों को देश से निकालने की साजिश कर रही है. असम में कई लाख हिंदुओं को खदेड़ने का प्रयास यह सरकार कर चुकी है.

इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ाई करनी होगी. इसलिए मैं कहती हूं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में एक हो जाएं और इस देश में भाजपा को अगल-थलग कर दें. मैं वादा करती हूं कि किसी का भी अधिकार अगर केंद्र सरकार छीनने की कोशिश करेगी तो हमलोग लगातार विरोध करेंगे. किसी को भी निकालने का हक भाजपा को नहीं है. हमारे राज्य में सभी प्रदेश के लोग एक साथ रहते हैं. किसी को भी अगर निकालने के प्रयास हुआ तो वृहद पैमाने पर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक राज्य भाजपा से हाथ से निकल रहा है. कुछ दिन बाद तो भाजपा को अब दूरबीन से खोजना पड़ेगा. जन-विरोधी नीति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नागरिकता क्या चुन-चुन कर प्रदान की जाएगी. हमारे देश में 130 करोड़ नागरिक हैं. इसमें से एक करोड़ आदमी को अगर आप नागरिकता देंगे तो बाकी आदमी क्या केला खाएंगे या लॉलीपॉप खाएंगे. हमलोग सभी देश के नागरिक हैं.

आज देश की आजादी के इतने दिनों बाद हमलोगों को सबूत देना होगा कि हमलोग नागरिक हैं या नहीं. यह शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि आज जिसे भी मौका मिल रहा है, चाहे वह झारखंड हो या अन्य राज्य बीजेपी को भगा रहा है. सरकार का काम शांति बनाये रखना है. लेकिन केंद्र सरकार लोगों में अशांति फैला रही है. देश में विभिन्न धर्मों व जाति के लोग रहते हैं. सबकी भाषा भी अलग-अलग है, इसके बावजूद हम सभी का एक ही मंत्र है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा. इस काला कानून के खिलाफ बंगाल से जो आंदोलन शुरू हुआ है, आज वह पूरे देश में फैल गया है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एनआरसी व सीएए को बंगाल में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री को तानाशाह कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसी को भी देश छोड़ने नहीं देंगे. सभा के बाद मुख्यमंत्री ने रैली में हिस्सा लिया. रैली विक्टोरिया स्कूल मोड़ से शुरू होकर चौक बाजार, एमएसए मैदान से होते हुए टैक्सी स्टैंड के पास खत्म हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं. इस रैली में मंत्री शुभेंदु अधिकारी, मंत्री मलय घटक, जिला अध्यक्ष व मंत्री शांतिराम महतो के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. रैली को देखते हुए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें