पानागढ़ : वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना के बिनोदपुर मोड़ पर सोमवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की हुई मौत तथा करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद वीरभूम के विधायक और राज्य के कृषि मंत्री आशीष बनर्जी दुर्घटनाग्रस्त लोगों से मिलने रामपुरहाट अस्पताल गए. घायलों का हालचाल लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं इस दुर्घटना की निगरानी कर रही हैं. चिकित्सा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे, इस पर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया गया है. इस दौरान मंत्री आशीष बनर्जी ने दुर्घटनास्थल का भी दौरा किया तथा स्थानीय लोगों ने मंत्री से दुर्घटनास्थल पर लाइट लगाने की मांग की. मंत्री ने दुर्घटनास्थल पर लाइट लगाने का आश्वासन दिया है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त मोड़ पर अंधेरा रहने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटती रही हैं. दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था भी की जाए. मौके वारदात से ही मंत्री ने वीरभूम जिला शासक मौमिता गोदारा बसु को फोन कर घटना से अवगत कराते हुए स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था करने को कहा. वहीं उक्त मोड़ पर हाई मास लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी.