18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के लिए वनभोज का आयोजन

सांकतोड़िया : चीनाकुंडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से रविवार को मैथन डैम स्थित मिलेनियम पार्क मेँ वनभोज का आयोजन किया गया. इस वनभोज में स्कूल के छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा पिकनिक का आनंद उठाया. बच्चों ने इस मौके पर जमकर मस्ती करते हुए एक साथ भोजन का लुत्फ उठाया. […]

सांकतोड़िया : चीनाकुंडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से रविवार को मैथन डैम स्थित मिलेनियम पार्क मेँ वनभोज का आयोजन किया गया. इस वनभोज में स्कूल के छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा पिकनिक का आनंद उठाया. बच्चों ने इस मौके पर जमकर मस्ती करते हुए एक साथ भोजन का लुत्फ उठाया.

स्कूल के संस्थापक मोहम्मद आजाद, श्रीकांत सिंह व स्कूल के प्राचार्य अरविंद नाग ने कहा कि स्कूल की यह आवश्यक प्रक्रिया है. मौज-मस्ती व मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. खेल-खेल में ढेर सारी जानकारियां भी मिलती हैं. इसमें स्कूल के बच्चों ने खूब आनंद उठाया.
बच्चों के लिए खेल-कूद के साथ गीत-नृत्य का भी आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में नई उर्जा का संचार होता है. बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इंडोर व आउटडोर कई खेल बच्चों के बीच किये गये. इसके बाद बच्चों को डैम के सभी भागों को दिखा कर डैम से संबंधित जानकारी दी गयी.
स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि डैम निर्माण के पीछे सरकार की एक वृहत योजना होती है. डैम में जल संग्रह कर पाइप लाइन के माध्यम से खेतो में सिंचाई के लिए पानी दिये जाने के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गयी. उन्हें पानी का निकास द्वार व बनाये गये मेढ़ के बारे में भी बताया गया.
कई बच्चों ने उत्सुकता के साथ कई प्रश्न भी पूछे. कुछ बच्चों ने पानी में स्नान करने की विधि और कुछ ने डैम में मछली पालन के बारे में पूछा. बच्चों ने पूरे दिन पिकनिक का मजा लिया और विभिन्न जीवन शैली व सामान्य ज्ञान की जानकारी लेते रहे. बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें