27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी स्कूल में वैदिक चेतना शिविर का आयोजन

बांकुड़ा : विश्व बंधुत्व की भावना विकसित कर विश्व शांति स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार को बांकुड़ा शहर के बिकना स्थित एमबीबी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का आयोजन आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य युवा समाज (पश्चिम बंगाल) के तत्वावधान में शुरू हुआ. शिविर […]

बांकुड़ा : विश्व बंधुत्व की भावना विकसित कर विश्व शांति स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार को बांकुड़ा शहर के बिकना स्थित एमबीबी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का आयोजन आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य युवा समाज (पश्चिम बंगाल) के तत्वावधान में शुरू हुआ. शिविर के तहत पश्चिम बंगाल जोन के 18 डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के माध्यम से शुरू हुआ. बताया जाता है वैदिक चेतना शिविर का आयोजन हर वर्ष पश्चिम बंगाल जोन के किसी ना किसी स्कूल में आयोजित होता है .जिसके चलते ही विशाल यज्ञ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य ,प्रतिनिधि समेत लगभग चार सौ छात्रों ने हिस्सा लिया .पहले दिन शिविर के तहत प्रतियोगितामूलक कार्यक्रम, खेलकूद, मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम के मध्य संपन्न हुआ.
आगामी दिन विशेष रूप से बच्चों में जागरण मंत्र उच्चारण, व्यायाम, प्राणायाम, योगासन एवं संपर्क में जानकारी दी जाएगी तथा परिचर्या एवं शंका समाधान का विषय रखा गया है. जहा वैदिक चेतना शिविर ,भारतीय संस्कृति को पल्लवित ,पुष्पित एवं फलित होने में सहयोगी भूमिका निभाता है. आज पश्चिम बंगाल के विश्व प्रसिद्ध बालूचरी कला, टेराकोटा तथा लाल माटी के प्रसिद्ध क्षेत्र बांकुड़ा के डीएवी में चेतना शिविर शुरू हुआ.
जहां आज चेतना शिविर के उद्घाटन समारोह में बांकुड़ा डीएवी के प्रबंधन कमेटी के वाइस चेयरमैन विनय बाजोरिया आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा पश्चिम बंगाल सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी पापिया मुखर्जी, डीएवी की प्राचार्य माला शर्मा, प्रबंधन कमेटी के सदस्य नरेंद्र शर्मा, सुजीत कुमार मंडल के अलावा अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे. प्राचार्या माला शर्मा का कहना कि त्रिदिवसीय वैदिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया है. वैदिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए सशक्त चरित्र निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें