पानागढ़ : दृढ़ इच्छा शक्ति तथा कुछ करने की लगन हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. यही कारण है कि वीरभूम जिले के दो बाइक राइडरों ने देश तथा विश्व में स्वच्छता अभियान के प्रचार प्रसार को लेकर विश्व के द्वितीय उच्चतम लेक (झील) पर पहुंचकर फतह हासिल कर जहां अपने देश व बंगाल का गौरव व मान बढ़ाया है, वहीं वीरभूम जिले का भी नाम रौशन किया है.
वीरभूम जिले के साईथिया निवासी सोमनाथ मुखर्जी तथा आबिर मिर्धा ने विश्व के द्वितीय उच्चतम गुरुदंगमार लेक, जिसकी ऊँचाई 17004 फुट ( 5,183 मीटर ) है, पहुंच कर देश तथा विश्व में स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही इन दोनों ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि विश्व के द्वितीय लेक में पहुंचने का यही कारण था कि वे स्वच्छता अभियान तथा सेफ ड्राइव सेव लाइफ का प्रचार कर सकें. लोगों को जागरूक कर सकें.
बताया जाता है कि सोमनाथ व आबिर साईथिया एफ़टीआरसी बाइक राइडिंग टीम के सदस्य है. सोमनाथ तथा आबिर बताते हैं कि स्वच्छता अभियान को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह विश्व को जागृत कर रहे हैं. देश को जागरूक कर रहे हैं. उसी तरह सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लोगों को सचेत तथा जागरूक कर रही है.
इन लोगों से प्रभावित होकर ही हम लोगों ने विश्व के द्वितीय लेक पर पहुंचकर दुनिया तथा देश को स्वच्छता अभियान तथा सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर जागरूक करने की कोशिश की है. हमारा मूल उद्देश्य था कि वहां पहुंचकर इसका प्रचार कर सकें. सोमनाथ तथा आबिर का कहना है कि बाइक राइडिंग का मूल उद्देश्य ही इन दोनों विषयों को लेकर प्रचार करना था. जो सफल रहा.
सोमनाथ तथा आबिर बताते हैं कि इससे पहले भी वे लोग नेपाल ,लाचंग, टाइगर हिल, आदि स्थानों पर बाइक राइडिंग करके स्वच्छता अभियान तथा सेव ड्राइव सेव लाइफ का प्रचार कर चुके हैं. बताया जाता है कि गत 19 अक्टूबर को साईथिया से रॉयल एनफील्ड बाइक लेकर यात्रा शुरू किया था सोमनाथ व आबिर ने.
एफटीआरसी संस्था के सदस्य चिंटू राय बताते है कि सोमनाथ तथा आबिर हमारे दो सदस्य अपने राइडिंग का मूल उद्देश्य सचेनतामूलक विषय को लेकर अभियान की शुरुआत की थी. उनके इस मुहिम की सफलता पर संस्था के लोगों में जहां खुशी है. चिंटू राय बताते हैं कि आगामी शनिवार को सोमनाथ व आबिर बीरभूम साईथिया अपने अभियान को सफल कर लौट रहे हैं.