21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर मार्केट में पैसा बनाना आसान लेकिन खोने का भी रिस्क: आलोक

निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और यूरेका स्टॉक एंड शेयर ब्रोकिंग सर्विसेज लिमिटेड की ओर से रविवार को निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल के सभाकक्ष मे आयोजित कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से आये आलोक चंगिला ने निवेशकों […]

निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दुर्गापुर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और यूरेका स्टॉक एंड शेयर ब्रोकिंग सर्विसेज लिमिटेड की ओर से रविवार को निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल के सभाकक्ष मे आयोजित कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से आये आलोक चंगिला ने निवेशकों को कार्पोरेट सेक्टर के लिए शेयर बाजार में निवेश करने के तरीके और एहतियात के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में पैसा बनाना तो बेशक आसान है लेकिन पैसा खोने का भी रिस्क रहता है. यदि हम स्वयं शेयर मार्केट की जानकारी अधिक से अधिक एकत्रित करें, शोध करें और दूसरों के टिप्स पर ना जाएं तो जोखिम से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि निवेश किया हुआ पैसा कार्पोरेट सेक्टर में लगने से रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होती है. कुल मिलाकर शेयर बाजार में सूझबूझ से किया गया निवेश लाभ का सौदा है.

उन्होंने कहा कि सारा पैसा एक ही जगह निवेश ना करें बल्कि विविधिकरण निवेश लाभ का सौदा रहता है. मौके पर यूरेका स्टॉक एंड शेयर ब्रोकिंग सर्विस के योगेश माहेश्वरी, निवेशकों मे पीसी बनर्जी, तुषार कुंडु, बन्दना डन आदि मौजूद थे. इस मौके पर योगेश माहेश्वरी ने कहा की निवेशक वित्तीय और प्रतिभूति बाजार के स्तंभ हैं.

वे बाजार में गतिविधि का स्तर निर्धारित करते हैं. निवेशक जागरूकता कार्यक्रम से निवेश के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जो किसी की देखा-देखी या दूसरे के कहने पर निवेश करने से बचेंगे, उनका जोखिम भी कम होगा. उन्होंने निवेशकों को टिप्स भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें