आसनसोल : सीबीएसई की परीक्षाएं इस बार फरवरी माह में शुरू होगी. हालांकि, सही स्थिति स्कीम जारी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगी. सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को जनवरी से फरवरी माह के बीच प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराने का निर्देश जारी किया गया है. इससे स्कूल यह मान रहे हैं कि इस बार परीक्षाएं फरवरी माह में ही शुरू हो जाएंगी.
स्कूलों की माने तो सीबीएसई की ओर से हर बार फरवरी में परीक्षाएं संपन्न कराए जाने की बात कही जाती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. क्रिसेंट स्कूल के प्राचार्या जयंत भट्टाचार्या ने बताया कि सीबीएसई ने इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक जनवरी 2020 से सात फरवरी 2020 तक संपन्न कराने के निर्देश जारी किये हैं.
इससे मुमकिन है कि 15 फरवरी 2020 से इस बार निश्चित तौर पर मुख्य परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी. विधार्थी अपने अपने ही स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षा दे सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड संबद्ध स्कलों के विद्यार्थी इस बार अपने ही स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा दे सकेंगे. सीबीएसई ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए ऐसा किया है. वाह्य परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के लिए विद्यालयों में ही आएंगे. मोबाइल एप पर जानकारी देना होगा अनिवार्य होगा. सीबीएसई की ओर से मोबाइल एप जारी किया जाएगा.
इस पर प्रयोगात्मक परीक्षा की जानकारी उपलब्ध करानी अनिवार्य होगी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि सीबीएसई मोबाइल एप जारी करेगा, जिस पर प्रयोगात्मक परीक्षा का फोटो करके भेजना व संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना सभी संबंधित स्कूलों के लिए अनिवार्य रहेगा. फरवरी माह से सीबीएसई की परीक्षाएं शुरु होंगी. हालांकि मुख्य परीक्षाएं शुरु होने तक मार्च ही आ जाएगा. प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश मिलने के बाद परीक्षा संबंधी तैयारी शुरु कर दी गई हैं.